शराब की बिक्री का विरोध करने पर बिहार में महिला को पीटकर मार डाला

नवादा : बिहार के नवादा में शराब की बिक्री का विरोध करने पर शनिवार की रात एक महिला को पीटकर मार डाला गया। महिला की शिनाख्त उसी गांव की गिरिजा देवी के रूप में की गई है।

पुलिस ने हत्या के मुख्य आरोपित चंद्रिका चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि पुलिस ने शराब बिक्री के विरोध में वारदात से इन्कार किया है।

पुलिस के अनुसार हत्या भूमि विवाद में की गई है। गिरिजा देवी के पुत्र दीपक कुमार ने बताया कि उसकी मां घर के दरवाजे के पास शराब की बिक्री किए जाने का विरोध करती थी। चंद्रिका चौधरी दरवाजे के पास शराब की बिक्री करता है। रात में भी मां ने उसे शराब बेचने से मना किया।

इस पर वह उलझ गया। इसके बाद वह लाठी-गड़ासा लेकर घर पर धमक गया। साथ में उसके स्वजन मनीष कुमार व निकेश कुमार भी थे।

इसके बाद सभी ने मां को बुलाकर उसकी पीटकर हत्या कर दी। सूचना पर मुफस्सिल थाने की पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। 

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter