शिवसेना और कांग्रेस के बीच बढ़ रही तकरार, CM उद्धव का इशारों में तंज- अकेले चुनाव लड़ोगे तो लोग जूतों से पीटेंगे

मुंबई : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शनिवार को स्थानीय कांग्रेस नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोगों की समस्याओं का समाधान करने के बजाय सिर्फ अकेले चुनाव लड़ने की बात करते हैं, उन्हें लोग जूते से पीटेंगे।

वे हमारी पार्टी केंद्रित और अकेले चुनाव लड़ने की महत्वाकांक्षी बातें नहीं सुनेंगे। शिवसेना के 55वें स्थापना दिवस के मौके पर उद्धव ने कहा कि सभी राजनीतिक दलों को अपनी महत्वाकांक्षाओं को एक तरफ रखकर अर्थव्यवस्था और स्वास्थ्य पर फोकस करना चाहिए।

हाल ही में मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष भाई जगताप ने कहा था कि वह अगले साल होने वाले मुंबई महानगरपालिका चुनाव शिवसेना से गठजोड़ किए बिना लड़ने को तैयार हैं। कांग्रेस का नाम लिए बिना शिवसेना प्रमुख ने कहा, ‘अगर कोई पार्टी कहती है कि वह अन्य से हाथ मिलाए बिना चुनाव लड़ना चाहती है तो उसे लोगों में भरोसा और साहस पैदा करना चाहिए।

अन्यथा लोग पूछेंगे कि पार्टी के पास उन्हें आजीविका और नौकरियां उपलब्ध कराने की क्या योजना है। शिवसेना सत्ता के लिए लालायित नहीं है.. हम बेवजह दूसरों का बोझ नहीं ढोएंगे। आमजनों के हितों की रक्षा के लिए हम हमेशा दृढ़ रुख अपनाएंगे।

हम भी बिना गठबंधन के चुनाव लड़ने का आह्वान कर सकते हैं।’ मुख्यमंत्री ने कहा, ‘सभी राजनीतिक दलों के लिए यह फैसला करने का समय आ गया है कि वे खुद की खातिर राजनीतिक सफलता चाहते हैं या आर्थिक मोर्चे पर समाधान खोजना चाहते हैं।

सामाजिक अशांति इसके लिए कड़े शब्द होंगे, लेकिन देश निश्चित रूप से सामाजिक बेचैनी की ओर बढ़ रहा है। अगर हम आर्थिक और स्वास्थ्य चुनौतियों का समाधान खोजने के रास्तों पर विचार किए बिना स्वार्थी राजनीति करेंगे तो हम गंभीर संकट में हैं।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter