शिवसेना ने ओबीसी आरक्षण के मुद्दे पर की केंद्र की आलोचना, कहा, राज्य सरकार को क्यों किया जा रहा है बदनाम
narayan rane narayan rane news narayan rane latest news नारायण राणे narayan rane statement ranezarina diyasram kadamnarayan rane age zarina diyas narayan rane on uddhav thackeray narayan rane twitter narayan rane on uddhav thackeray statement Narayan Rane Arrested Narayan Rane Arrest Narayan Rane Arrested News in Hindi Narayan Rane News in Hindi Bjp Reaction on Narayan rane statement

मुंबई : केंद्र सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट में जातिगत जनगणना को लेकर हलफनामा दाखिल कर इसे मुश्किल काम बताए जाने के एक दिन बाद शिवसेना ने उसकी आलोचना की है। इसने कहा है कि यदि केंद्र सरकार ने यह रुख अपनाया है तो फिर ओबीसी आरक्षण के मुद्दे पर महाविकास अघाड़ी सरकार को क्यों बदनाम किया जाता रहा है?

शुक्रवार को शिवसेना के मुखपत्र सामना के संपादकीय में महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को उस अध्यादेश पर हस्ताक्षर करने के लिए धन्यवाद दिया गया है, जिसमें कुछ उप चुनावों और स्थानीय निकाय चुनावों से पहले ओबीसी कोटा को बहाल कर दिया गया है।

गुरुवार को केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल कर बताया था कि जातिगत जनगणना प्रशासनिक रूप से मुश्किल और दुष्कर काम है। केंद्र सरकार ने कहा कि 2011 में कराई गई सामाजिक-आर्थिक और जातिगत जनगणना में गलतियों की भरमार है।

महाराष्ट्र सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट में दाखिल एक याचिका के जवाब में सरकार ने यह हलफनामा दाखिल किया है। महाराष्ट्र सरकार ने अदालत से केंद्र और संबंधित अधिकारियों को यह निर्देश देने का अनुरोध किया था कि वे 2011 की जनगणना से ओबीसी की जानकारी मुहैया कराएं।

राज्य सरकार द्वारा कई बार मांग किए जाने के बावजूद केंद्र ने उसे यह जानकारी नहीं दी है। शिवसेना ने कहा कि यदि केंद्र ने ओबीसी का आंकड़ा राज्य के साथ साझा नहीं करने का फैसला किया है तो फिर महाविकास अघाड़ी सरकार को इतने महीनों से बदनाम क्यों किया जा रहा है

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter