मुंबई : स्टार प्लस का सबसे पुराना शो “यह रिश्ते क्या कहलाता है” में जोरदार ट्विस्ट देखने को मिल रहा है जहा इन दिनों एक नया ही फैमिली ड्रामा सामने आगया है. अब तक के एपिसोड में अपने देखा कि अक्षरा और अभी फिरसे अलग हो रहे है. नए साल की शुरुवात में ही सीरियल में हाई वोल्टेज टर्न आने वाले है.
जहां मेकर्स ने कहानी को इस अंदाज़ में पेश किया है की अब शो में नए उतार-चढ़ावों देखने को मिलेंगे। इन्हीं मोड़ की वजह से राजन शाही का शो “यह रिश्ते क्या कहलाता है” टीआरपी लिस्ट में बना हुआ हैं. चलिए जानते हैं की दर्शको को शो की कहानी अब क्यों पसंद नहीं आ रही है।
आपको बता दे की ये रिश्ता क्या कहलाता है तीन पीढ़ियों और तीन सीजन से ज्यादा वाला टेलीविजन पर सबसे लंबे समय तक चलने वाले शो में से एक रहा है, यह शो हमेशा से ही दर्शको की पहली पसंद बना हुआ था , हालांकि, वर्तमान ट्रैक से FANS शो और अपनी पसंदीदा जोड़ी अभीरा को बार बार अलग होते देख परेशान हो चुके है।
इस वजह से नाराज़ है दर्शक
FANS का कहना है की अभी और अक्षु को मिले हुए बमुश्किल से एक महीना ही हुआ था की अब वे फिर से अलग हो रहे हैं। फ़िलहाल स्टोरी की बात करें तो अभिमन्यु सर्जरी के लिए जयपुर गया था और अक्षरा ने उससे वादा किया था कि वह घर से बाहर नहीं निकलेगी लेकिन कुछ कारण की वजह से नील को उसे डॉक्टर के पास ले जाना पड़ा,
लौटते समय अक्षरा को एनजीओ से लड़कियों का फोन आता है यहाँ वो मदद के लिए उन्हें बोलती है औरअक्षु नील उन्हें बचाने के लिये वहां जाते है। जहा गुंडों से लड़ाई के दौरान नील गंभीर रूप से घायल हो जाता है और उसकी मौत हो जाती है। इसे के साथ अक्षरा का गर्भपात यानी मिस्काररिएगे भी हुआ और उसने अपने बच्चे को खो दिया।
फिर अलग हुए #अभिरा
इन सब के लिए मंजरी और आरोही ने अक्षरा को जिम्मेदार ठहराया और उसे जाने के लिए कहा जबकि अभिमन्यु ने तलाक के कागजात पर हस्ताक्षर करने का फैसला किया और अक्षरा को परिवार छोड़ने और उनसे दूर जाने के लिए मजबूर किया। अक्षु बिछड़ कर पठानकोट पहुंच जाती है
दर्शक इस ट्रैक से खुश नहीं हैं और उन्होंने सोशल मीडिया में अपने रिएक्शन साझा किये है, कुछ शो में नील के दुखद अंत से खुश नहीं हैं और साथ ही दर्शको को शो में बार बार यह फॅमिली – इमोशनल ड्रामा रास नहीं आ रहा उन्होंने इस बार सोशल मीडिया पर #BOYCOTT का ट्रेंड चला दिया है अब देखना दिलचस्प होगा की क्या मेकर्स कहानी में बदलाव करेंगे या नहीं।