उत्तर प्रदेश सेकंडरी एजुकेशन सर्विस सिलेक्शन बोर्ड, प्रयागराज ने सहायता प्राप्त गैर-सरकारी माध्यमिक विद्यालयों में विभिन्न विषयों के पाठ्यक्रम टीचर के कुल 12913 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशम जारी किया है। ये भर्तियां हिंदी, गणित, अंग्रेजी, सामाजिक विज्ञान, विज्ञान, गृह विज्ञान, उर्दू, कला, संस्कृत, वाणिज्य, कृषि, शारीरिक शिक्षा और संगीत विषयों में की जाएगी।
योग्यता

किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से संबंधित विषय में ग्रेजुएशन के साथ बी.एड या एलटी या वीटी डिग्री होना चाहिए। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

आयु सीमा
जनरल कैटगरी के कैंडिडेट्स के लिए 01 जुलाई 2020 तक न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष तय की गई है। आरक्षित वर्ग के नेताओं को नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
सैलरी
44,900 से 1,42,400 रुपये
आवेदन शुल्क
- जनरल और ओबीसी- 750 रुपये
- एसएससी और ईडब्ल्यूएस- 450 रुपए
- एसटी- 250 रुपये
कैसे करें आवेदन
कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट pariksha.up.nic.in के माध्यम से 27 नवंबर तक ऑनलाइन अप्लाय कर सकते हैं।
सिलेक्शन पूरा
योग्य उम्मीदवारों का चयन विषय पर आधारित सामान्य योग्यता की एक लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। 500 अंकों के इस एक प्रश्न पत्र में कुल 125 प्रश्न होंगे।
अप्लाय करने के लिए यहां क्लिक करें
नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें