भोपाल : सरस्वती शिशु मंदिर को लेकर विवादित टिप्पणी करने पर भाजपा प्रवक्ता एवं सरस्वती शिशु मंदिर के छात्र रहे पंकज चतुर्वेदी ने राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह को कानूनी नोटिस भेजा है। नोटिस में पंकज ने कहा है कि दिग्विजय सिंह सात दिन में माफी मांगें, अन्यथा दीवानी एवं फौजदारी मुकदमे के लिए तैयार रहें।
पंकज ने बताया कि दिग्विजय सिंह ने भोपाल में आयोजित एक कार्यक्रम में सरस्वती शिशु मंदिर और वहां के विद्यार्थियों को लेकर अपमानजनक टिप्पणी (संस्था आतंकवादी पैदा करती है) की है। पंकज के वकील प्रमोद कुमार सक्सेना की ओर से भेजे गए कानूनी नोटिस में कहा गया है कि दुर्भाग्यपूर्ण है कि दिग्विजय सिंह जैसे राजनेता इस तरह की टिप्पणी कर रहे हैं। 1952 से सरस्वती शिशु मंदिर ने देशभर में भारत माता की सेवा में तत्पर रहने वाले लाखों विद्यार्थी तैयार किए हैं। ऐसे विद्यार्थियों के प्रति कांग्रेसी मानसिकता से ग्रसित होकर दिग्विजय सिंह ने अपमानजनक शब्द कहे हैं।
जिससे सरस्वती शिशु मंदिर, शिवाजी नगर भोपाल का पूर्व छात्र होने के नाते मुझे व्यक्तिगत और संस्थागत तौर पर आघात पहुंचा है। पंकज ने कहा कि दिग्विजय सिंह को राजनीति के नाम पर सरस्वती शिशु मंदिर जैसी पवित्र शिक्षण संस्थाओं को अपमानित करने का अधिकार नहीं है। शिशु मंदिर के सभी भैया-बहन ऐसे अवसरवादी नेताओं के अपमानजनक बयानों को सहन नहीं करेंगे बल्कि उनके खिलाफ वैधानिक संघर्ष करेंगे।