सुल्तानपुर में पुलिसिया कार्रवाई: अन्तरराज्यीय लुटेरों और पुलिस में मुठभेड़; दो लुटेरे गिरफ्तार
सुल्तानपुर में पुलिसिया कार्रवाई: अन्तरराज्यीय लुटेरों और पुलिस में मुठभेड़;  दो लुटेरे गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में शुक्रवार को स्वाट टीम और कादीपुर पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दो अन्तरराज्यीय लुटेरों को लूट के दो लाख 78 हजार रुपए के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त मधुर सिंह उर्फ ​​कृष्ण मोहन सिंह पर सुल्तानपुर पुलिस ने 25,000 रुपए का ईनाम भी घोषित किया था। पुलिस को इसके पास से 315 बोर का 2 तमंचा भी मिला है। मधुर सिंह के खिलाफ आधा दर्जन से अधिक मुकदमे भी दर्ज हैं।

पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर शिवहरी मीणा ने मीडिया को बताया कि स्वाट टीम प्रभारी अजय प्रताप सिंह अपराधियों की तलाश में कादीपुर कोतवाली क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चला रहे थे। इसी दौरान कादीपुर कोतवाली के इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार मिश्रा अपनी टीम के साथ गश्ती पर मिले। इसी समय स्वाट टीम प्रभारी अजय प्रताप को मुखबिर ने सूचना दी कि कुछ लुटेरे राई बीगो जूनियर हाईस्कूल के सामने बने मजार के पास इकट्ठे हैं और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं।

सूचना पर कादीपुर इंस्पेक्टर और स्वाट टीम बताए गए स्थान पर पहुंची। पुलिस बल ने इकट्ठे बदमाशों को चौतरफा घेर लिया। खुद को पुलिस बल से घिरता देख बदमाशों ने जान से मारने की नियत से पुलिस टीम पर अवैध असलहे से फायर किया। लेकिन पुलिस टीम ने बड़ी सावधानी से बदमाशों को दौड़ा कर पकड़ लिया।

Banner Ad

हस्तक्षेप में बदमाशों ने दी महत्वपूर्ण जानकारी

पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ करने पर अभियुक्तों ने अपना नाम संतोष हरिजन उर्फ ​​भगत पुत्र सुक्खू निवासी डिहुआ थाना करौदी कला, मधुर सिंह उर्फ ​​कृष्ण मोहन सिंह पुत्र रामसूरत सिंह कटसारी, कादीपुर को बताया। घटना के बावत पूछने पर जुर्म स्वीकार करते हुए लम्भुआ, कादीपुर, कोतवाली नगर, करौंदी कला में हुई लूट की कई घटनाओं में शामिल होने की बात कबूल की। लुटेरों ने आसपास के जनपदों व प्रदेश के बाहर भी अन्य द्वीपों में लूट की वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार की है।

 

 

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter