सेंसेक्स, निफ्टी का नये रिकॉर्ड बनाने का सिलसिला चौथे दिन भी जारी, आईटी, फार्मा शेयर चमके

मुंबई : लगातार चौथे दिन सेंसेक्स और निफ्टी रिकार्ड स्तर पर बंद हुए। कमजोर वैश्विक रुख के बीच आइटी, एफएमसीजी और फार्मा कंपनियों के शेयरों में खरीदारी से बाजार में तेजी रही।

बीएसई का 30-शेयरों वाला प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स इंट्रा-डे में 55,854.88 अंक के अपने नए उच्च स्तर तक गया। हालांकि बाद में 209.69 अंकों की तेजी के साथ 55,792.27 अंक के अपने नए रिकार्ड स्तर पर बंद हुआ।

इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज (एनएसई) का 50-शेयरों वाला प्रमुख सूचकांक निफ्टी 51.55 अंक या 0.31 फीसद की तेजी के साथ 16,614.60 अंक के अपने नए रिकार्ड स्तर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी ने 16,628.55 अंक के अपने सर्वकालिक उच्च स्तर को भी छुआ। सेंसेक्स पैक में टेक महिंद्रा के शेयर में सबसे ज्यादा तीन फीसद की तेजी देखी गई। टीसीएस, नेस्ले इंडिया, इन्फोसिस और हिंदुस्तान यूनीलिवर के शेयर भी लाभ में रहे।

दूसरी ओर इंडसइंड बैंक, एनटीपीसी, भारती एयरटेल, एनएंडटी और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में गिरावट रही। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 18 लाभ के साथ और 12 नुकसान के साथ बंद हुए। सेक्टोरल इंडेक्स के मामले में बीएसई के आइटी, टेक, हेल्थकेयर, एफएमसीजी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स व पावर 2.33 फीसद मजबूती के साथ बंद हुए।

मिडकैप व स्मालकैप इंडेक्स में भी 0.71 फीसद तक का उछाल देखा गया। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के रिसर्च प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘उतार-चढ़ाव के बीच घरेलू बाजार लाभ-हानि के बीच झूलते रहे। दुनियाभर में कोरोना संकट से जुड़ी चिंताएं अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुई हैं।’

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter