हॉकी खिलाड़ी वंदना कटारिया के परिवार पर की थी जातिसूचक टिप्पणी, तीसरा आरोपी भी गिरफ्तार

हरिद्वार : टोक्यो ओलिंपिक में अर्जेंटीना के खिलाफ सेमीफाइनल में हार के बाद भारतीय महिला हाकी टीम की खिलाड़ी वंदना कटारिया के घर के बाहर पटाखे फोड़ने और जातिसूचक टिप्पणी व गाली-गलौज करने के मामले में फरार तीसरे आरोपित सुमित चौहान को शनिवार सुबह पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस इससे पहले दो अन्य आरोपितों को गिरफ्तार कर चुकी है।

हरिद्वार जिले में रोशनाबाद स्थित हाकी खिलाड़ी वंदना कटारिया के घर के बाहर पटाखे फोड़ने और जातिसूचक टिप्पणी करने के मामले में पुलिस ने चार अगस्त को मुकदमा दर्ज किया था। पांच अगस्त को पुलिस ने आरोपित दो भाई अंकुर पाल और विजय पाल को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। तीसरा नामजद आरोपित सुमित चौहान पुलिस की पकड़ से बाहर था।

शुक्रवार रात एसएसपी सेंथिल अवूदई कृष्णराज एस ने पुलिस टीमों की बैठक लेते हुए आरोपित सुमित चौहान की गिरफ्तारी के लिए कोर्ट से गैर जमानती वारंट लेने के निर्देश दिए थे। इस बीच शनिवार तड़के एएसपी सदर डा. विशाखा अशोक के नेतृत्व में पुलिस ने तीसरे आरोपित सुमित चौहान निवासी नवोदय नगर रोशनाबाद हरिद्वार को गिरफ्तार कर लिया।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter