होटल में खाना खाने गए थे सांसद जी, बाहर खड़ी कार का कट गया चालान, बाइक से लौटे घर

खंडवा : लोकसभा उपचुनाव के सिलसिले में खंडवा में डटे इंदौर के सांसद शंकर लालवानी के वाहन का आचार संहिता के उल्लंघन पर सोमवार को चालान काट दिया गया। यातायात पुलिस ने यह कार्रवाई की है। गौरतलब है कि उपचुनाव के चलते इलाके में आचार संहिता लागू है।

बताया जाता है कि शहर के केवलराम चौराहे पर लालवानी कार से उतरकर भाजपा कार्यकर्ता की दुकान में गए थे। उनकी कार के नंबर प्लेट पर सांसद लिखा हुआ था। कार पर हूटर भी लगा था।

यह देखकर यातायात पुलिस ने कार केपहिये में लाक लगा दिया। जब सांसद लालवानी कार में बैठे तो पुलिस ने ड्राइवर को रोकते हुए आचार संहिता के उल्लंघन की जानकारी दी। पुलिस ने हूटर और नेम प्लेट लगाने पर कार का 1500 रुपये का चालान काट दिया। इसके बाद सांसद लालवानी भाजपा के एक पदाधिकारी की बाइक पर बैठकर गए।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter