11 लाख की शराब पकड़ी, शराब माफिया भागा
11 लाख की शराब पकड़ी, शराब माफिया भागा

दतिया. आबकारी विभाग ने मंगलवार को भांडेर थाना क्षेत्र के ग्राम ततारपुर में अवेध शराब के निर्यात पर दबिश दी। दबिश में आबकारी विभाग के साथ पुलिस की टीम भी मौजूद रही। इस कार्यवाही में मौके से ११ लाख रुपए से अधिक की अवैध शराब, शराब बनाने का सामान सहित वाहन लूटे गए। इस दौरान आरोपी मौके से भागने में सफल रहा।

जिला आबकारी अधिकारी निधि जैन ने बताया कि विधानसभा उप चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर बी विजय दत्ता के निर्देश पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है।]मंगलवार को मुखबिर से ग्राम ततारपुर में अवैध शराब के अड्डे के बारे में जानकारी मिली। यह जानकारी पर पुलिस अधीक्षक गुरुकरण सिंह के सहयोग आबकारी और पुलिस विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से दबिश दी। कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी के एल भगौरा, आबकारी उपनिरीक्षक टी आर वर्मा, अनिरूद्ध खानविलकर व पुलिस विभाग से राघवेन्द्र सिंह तोमर, आबकारी मुख्य आरक्षक शारदा प्रसाद तिवारी, आबकारी आरक्षक अशोक शर्मा, संजय शर्मा, प्रताप सिंह जाटव, रवि विसारिया, राम वैश्य , अवधेश भदौरिया, लक्ष्मीनारायण मांझी, आबकारी वाहन चालक जानकी कुशवाह, अजय गौतम, अनिल यादव और मुकेश ओझा शामिल रहे।

यह सामान बरामद हुआ
आबकारी और पुलिस विभाग की संयुक्त कार्यवाही में ततारपुर में मौके से 16000 किलोग्राम ग्राम लाहन और 735 लीटर हाथ भट्टी शराब, अवैध शराब बनाने के उपकरण और इक_a किए जाने का सामान (80 बिली रंग के ड्रम, 03 परंत, 03 भट्टी, 03 मोटरसाइकल व) अन्य सामान्य) आउट किया गया। पुलिस व आबकारी टीम को देखते हुए से आरोपी भाग निकले। शराब से अवैध शराब बनाने और संग्रहित किए जाने के सामान की कुल कीमत 11,61,250 रुपए आंकी गई है। आबकारी अधिकारी निधि जैन ने बताया कि अवैध खानों के सैम्पल के लिए न्यायिक विज्ञान, प्रयोगशाला में प्रेषक की कार्यवाही की जा रही है।

Banner Ad

 

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter