हाथों में तिरंगा थामकर शहर में निकलेंगे 11 हजार लोग, शनिवार को गृहमंत्री करेंगे तिरंगा यात्रा का शुभारंभ

Datia News : दतिया। हर-घर तिरंगा अभियान के तहत  13 अगस्त को भव्य तिरंगा रैली का आयोजन जिला मुख्यालय पर मंडी प्रांगण से सुबह 11 बजे किया जाएगा। जिसका शुभारंभ गृहमंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा करेंगे। अपर कलेक्टर एवं हर-घर तिरंगा अभियान के नोडल अधिकारी रुपेश उपाध्याय ने बताया कि 13 अगस्त को हर-घर तिरंगा अभियान के तहत आयोजित होने वाली भव्य तिरंगा यात्रा में 11 हजार से अधिक लोग हाथों में तिरंगा लेकर चलेंगे।

तिरंगा रैली में सभी स्कूलों के शिक्षक, शिक्षकाएं छात्र-छात्राएं लगभग पांच हजार भाग लेंगे। मंडी प्रांगण से शुरू होने वाली भव्य यात्रा राजगढ़ चौराहा, तिगैलिया, टाउनहाल, किलाचौक, एमएलबी स्कूल, सब्जी मंडी और ठंड़ी सड़क पर पहुंचेंगे। जहां रैली का समापन होगा। तिरंगा यात्रा के मार्ग में दोपहर 2 बजे तक सभी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।

वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हर-घर तिरंगा अभियान की प्रदेश में जिलेवार की जा रही तैयारियों की वीडियो कांफ्रेसिंग में कलेक्टर संजय कुमार द्वारा किए गए झंडा बिग्रेड के नवाचार की सराहना की। उन्होंने इस नवाचार का अन्य जिलों को भी अनुसरण करने के निर्देश दिए।

Banner Ad

इधर शुक्रवार को पुलिस लाइन दतिया में हर तिरंगा अभियान को लेकर एमएलबी शासकीय उच्चतर विद्यालय की 250 छात्राओं के सहयोग से पुलिस लाइन दतिया में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक चंबल जोन की उपस्थिति में 75 अंक की आकृति मानव श्रृंखला से बनाई गई। इस कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक चंबल जोन राजेश चावला, पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल मौर्य, एसडीओपी भांडेर कार्णिक श्रीवास्तव, एसडीओपी दतिया प्रियंका मिश्रा, रक्षित निरीक्षक रविकांत शुक्ला आदि उपस्थित रहे।

ग्राम बहादुरपुर में समाजसेवी डा.राजू त्यागी ने ग्रामीणों को नि:शुल्क तिरंगों का वितरण किया। साथ ही उनसे तिरंगा यात्रा में शामिल होने का भी आग्रह किया। इस दौरान डा.राजू त्यागी ने ग्रामवासियों से अपील करते हुए कहाकि वह अपने-अपने घरों में झंडा फहराएं। इस मौके पर समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे। गौरतलब है कि समाजसेवी डॉ.त्यागी ने स्वयं के व्यय पर झांसी चुंगी से बम बम महादेव व बम बम महादेव से गल्ला मंडी व स्टेडियम तक सड़क के बीचों बीच डिवाइडरों पर तिरंगा झंडा लगाकर शहर को तिरंगामय बनाने में अपना योगदान भी दिया है।

 

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter