12वीं का रिजल्‍ट जारी करने से पहले स्‍कूलों को 16 से 22 जुलाई तक पूरा करना होगा यह काम
cbse term 1 result 2022 official website,cbseresults.nic.in 2022 class 10 result term 1,cbseresults.nic.in 2022 class 12 result term 1,cbseresults.nic.in 2022 term 2 date sheet,cbse term 2 date sheet,cbse term 2 class 10 time table,cbse term 2 class 12 time table,cbse term 1 result 2022 official website,cbseresults.nic.in 2022 class 10 result term 1,cbseresults.nic.in 2022 class 12 result term 1,cbseresults.nic.in 2022 term 2 date sheet,cbse term 2 date sheet

नई दिल्ली : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 12वीं का परिणाम जारी करने से पहले स्कूलों को 11वीं-12वीं के अंकों का अनुशोधन (माडरेशन) कार्य पूरा करने के लिए पोर्टल खोला है।

सीबीएसई ने स्कूलों को एक आधिकारिक नोटिस जारी कर निर्देश दिया कि वह 11वीं-12वीं के अंकों का माडरेशन कार्य निष्पक्षता के साथ 16 से 22 जुलाई तक पूरा करे।

बोर्ड के मुताबिक यदि कोई स्कूल इस निर्धारित समय सीमा के अंदर माडरेशन को पूरा करने में विफल होता है तो उनका परिणाम 31 जुलाई के बाद अलग से घोषित किया जाएगा।

Banner Ad

बोर्ड के मुताबिक स्कूलों के समक्ष माडरेशन प्रक्रिया बड़ी जिम्मेदारी होगी, क्योंकि इस नीति में किसी भी तरह के अंतर की वजह से कुछ छात्रों को लाभ या नुकसान हो सकता है।

ऐसे में स्कूलों को अनिवार्य रूप से निष्पक्ष तरीके से अंक देने के लिए कहा गया है, ताकि किसी भी छात्र को किसी भी तरह का नुकसान या फायदा न हो।

उल्लेखनीय है कि सीबीएसई 12वीं की परीक्षा का परिणाम 31 जुलाई को जारी किया जाएगा।

क्या है माडरेशन प्रक्रिया सीबीएसई ने 12वीं का परिणाम जारी करने के लिए 10वीं, 11वीं और 12वीं की परीक्षाओं में मिले अंकों को आधार बनाया है।

इसमें स्कूलों ने सीबीएसई के पोर्टल पर छात्रों को 11वीं और 12वीं में मिले मूल अंक अपलोड कर दिए। स्कूलों की ओर से अंक अपलोड करने के बाद सीबीएसई ने पोर्टल को लाक कर दिया।

अब सीबीएसई 16 जुलाई से फिर से पोर्टल खोल रहा है। स्कूलों को इसमें पहले से ही अपलोड किए गए अंकों का माडरेशन करना होगा। इसमें स्कूल मूल अंक में से पांच अंक बढ़ा या पांच अंक कम कर सकते हैं।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter