12वीं के छात्र ने टीचर को गोली मारी : स्कूल से निकाला गया तो हिस्ट्री टीचर पर किया हमला, पैर में लगी गोली, भर्ती

जयपुर : राजस्थान में जयपुर जिले के कोटपुतली स्थित राजकीय महात्मा गांधी स्कूल के शिक्षक नटवर सिंह यादव के पैर में उन्हीं के छात्र ने गोली मार दी। बताया जाता है कि स्कूल से निकाले जाने पर छात्र ने ऐसा किया। इतिहास पढ़ाने वाले शिक्षक नटवर सिंह यादव गुरुवार दोपहर घर जा रहे थे।

इसी दौरान रास्ते में 19 वर्षीय छात्र मोतीलाल ने उनको रोक लिया। एक अन्य युवक भी मोतीलाल के साथ था । दोनों ने अपनी बाइक यादव के आगे लाकर खड़ी कर दी । इसके बाद मोतीलाल ने यादव पर रिवाल्वर तान दी । इतना ही नहीं मोतीलाल ने सबक सिखाने की धमकी देते हुए यादव के पैर में गोली मार दी । इससे यादव सड़क पर गिर गए ।

मोतीलाल अपने दोस्त के साथ फरार हो गया। मौके पर एकत्रित हुई भीड़ ने पुलिस को सूचना दी । पुलिस ने यादव को स्थानीय सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया । वहां प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर के सवाईमानसिंह अस्पताल के लिए उनको रेफर कर दिया, जहां उनके पैर से गोली निकाली गई।

Banner Ad

जानकारी के अनुसार मोतीलाल 12वीं कक्षा में पढ़ता था, लेकिन उसका व्यवहार शिक्षकों के साथ ठीक नहीं था । कुछ माह पहले उसने यादव के थप्पड़ मार दिया था। इस पर स्कूल प्रशासन ने मोतीलाल को स्कूल से निकाल दिया था। इस पर उसने यादव को सबक सिखाने की ठान ली थी ।

पिछले माह वह अपने परिजनों को जानकारी दिए बिना राजसमंद चला गया था, वहां पर उसने खदान के ठेके पर काम किया। वहीं से रिवाल्वर खरीद कर लाया था । पुलिस के अनुसार मोतीलाल और उसके साथी को तलाशने के प्रयास किए जा रहे हैं।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter