PM Modi बजट के बाद 12 वेबिनार को करेंगे संबोधित, 23 फरवरी से इस तारीख तक का है कार्यक्रम

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 12 बजट उपरांत वेबिनार को संबोधित करेंगे, जो 23 फरवरी से लेकर 11 मार्च, 2023 के बीच आयोजित किए जायेंगे। ये वेबिनार केन्द्रीय बजट 2023-24 में उल्लिखित “सप्तऋषि” प्राथमिकताओं को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से विभिन्न मंत्रालयों/विभागों द्वारा आयोजित किए जा रहे हैं।

प्रधानमंत्री के दूरदर्शी नेतृत्व में सरकार ने पिछले कुछ वर्षों में कई बजटीय सुधार किए हैं। बजट प्रस्तुत करने की तिथि को पहले लाकर 1 फरवरी किया गया ताकि मानसून की शुरुआत से पहले विभिन्न मंत्रालयों और विभागों को धन के उपयोग के लिए पर्याप्त समय मिल सके। बजट कार्यान्वयन में सुधार लाने की दिशा में एक और कदम के रूप में बजट उपरांत वेबिनार का नया विचार था।

प्रधानमंत्री द्वारा इस विचार की परिकल्पना सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्र, शिक्षा जगत, उद्योग जगत के विशेषज्ञों और जमीनी स्तर पर काम करने वाले लोगों को एक मंच पर एक साथ लाने और विभिन्न क्षेत्रों में कार्यान्वयन की रणनीतियों पर सहयोगात्मक रूप से काम करने के उद्देश्य से की गई थी।

ये वेबिनार 2021 में जनभागीदारी की भावना के तहत शुरू किए गए थे और बजट घोषणाओं के प्रभावी, त्वरित एवं निर्बाध कार्यान्वयन में सभी संबंधित हितधारकों की भागीदारी तथा स्वामित्व को प्रोत्साहित करते हैं।

इन वेबिनार में विभिन्न मंत्रियों एवं विभागों और सभी संबंधित हितधारकों द्वारा त्रैमासिक लक्ष्यों के साथ विभिन्न कार्य योजनाओं की तैयारी से जुड़े प्रयासों के तालमेल पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा ताकि कार्यान्वयन पारदर्शी और समय पर वांछित परिणामों की हासिल करने में सक्षम होने के साथ-साथ सुचारू हो सके। इन वेबिनार को व्यापक भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से वर्चुअल माध्यम से आयोजित किया जा रहा है। इनमें संबंधित केन्द्रीय मंत्री, सरकारी विभागों के प्रमुख हितधारक, नियामक, शिक्षाविद, व्यापार और उद्योग संघों के प्रतिनिधि आदि शामिल होंगे।

वेबिनार के कार्यक्रम इस प्रकार हैं-

1. हरित विकास 23 फरवरी
2. कृषि एवं सहकारिता 24 फरवरी
3. युवा शक्ति का सदुपयोग- कौशल एवं शिक्षा 25 फरवरी
4. अंतिम छोर तक पहुंच/कोई भी नागरिक पीछे न छूटे 27 फरवरी
5. क्षमता का सदुपयोग: प्रौद्योगिकी का उपयोग करते हुए जीवन में सुगमता लाना 28 फरवरी
6. नियोजन पर केन्द्रित शहरी विकास 1 मार्च
7. मिशन मोड में पर्यटन का विकास 3 मार्च
8. अवसंरचना और निवेशः पीएम गतिशक्ति राष्ट्रीय मास्टर योजना के साथ लॉजिस्टिक क्षमता में सुधार 4 मार्च
9. स्वास्थ्य और चिकित्सा अनुसंधान 6 मार्च
10. वित्तीय क्षेत्र 7 मार्च
11. महिला सशक्तिकरण 10 मार्च
12. पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान (पीएम विकास) 11 मार्च

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter