13 जुलाई से शुरू होगा भारत का श्रीलंका दौरा; देखें पूरा शेड्यूल

नई दिल्ली : भारतीय कप्तान विराट कोहली की कप्तानी वाली सीनियर टीम इस समय इंग्लैंड दौरे पर है। उसे 18 जून से न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेलना है। इसके बाद वह टीम इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज खेलेगी। इस दौरान एक अन्य भारतीय टीम जुलाई में सीमित ओवरों की क्रिकेट सीरीज खेलने श्रीलंका जाएगी।

इसमें उन खिलाड़ियों को रखा जाएगा जो इंग्लैंड नहीं गए हैं। इस सीरीज का प्रसारण करने वाले सोनी नेटवर्क ने ट्वीट करके जानकारी दी कि पहला वनडे मैच 13 जुलाई को खेला जाएगा।

श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया तीन-तीन मैचों की वनडे और टी-20 सीरीज खेलेगी। इसकी शुरुआत 13 जुलाई से होगी और अंतिम मैच 25 जुलाई को खेला जाएगा। यह सभी मैच एक ही मैदान कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम पर खेले जाएंगे।

कार्यक्रम इस प्रकार है मैच, तारीख पहला वनडे, 13 जुलाई दूसरा वनडे, 16 जुलाई तीसरा वनडे, 18 जुलाई पहला टी-20, 21 जुलाई दूसरा टी-20, 23 जुलाई तीसरा टी-20, 25 जुलाई

अब 15 अक्टूबर को होगा आइपीएल फाइनल नई दिल्ली : कोरोना महामारी के कारण स्थगित हुई इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) के 14वें सत्र का फाइनल 15 अक्टूबर को खेला जाएगा। पहले इसका फाइनल 10 अक्टूबर को होना था फिर से 18 अक्टूबर को कराने की योजना बनी थी। बीसीसीआइ के पदाधिकारी ने कहा कि संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में 19 सितंबर से आइपीएल शुरू होगा।

मालूम हो कि कुछ खिलाड़ियों के कोरोना संक्रमित होने के बाद चार मई को आइपीएल का जारी 14वां सत्र बीच में स्थगित कर दिया गया था। 14वें सत्र के कुल 29 मुकाबले खेले गए थे जबकि अभी 31 मैच बाकी हैं। 

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter