गहरे गड्ढे में डूबकर 13 वर्षीय बालक की मौत, रेत के अवैध खनन से बने गड्ढे ने फिर निगली एक ओर जिंदगी

दतिया। रेत के उत्खनन से बने गड्ढे अब जानलेवा बन गए हैं। सोमवार को भांडेर में मोंठ पहुंच मार्ग रपटा के पास शक्ति घाट के नजदीक ऐसे ही एक गड्ढे में 13 वर्षीय किशोर अनुराग उर्फ अन्नू पुत्र राकेश वर्मा निवासी छिपेटी मोहल्ला भांडेर की पानी में डूबने से मौत हो गई। गड्ढे में गिरे किशोर की वहां से गुजर रहे वीरसिंह सेंगर ने आवाज सुनी तो वह मौके पर पहुंचे और उसे बाहर निकाला। वीरसिंह उस समय अपनी दुकान पर जा रहे थे। उन्होंने डायल हंड्रेड को इस घटना की जानकारी दी।

Datia News
मृतक बालक अनुराग

जानकारी मिलने पर पायलट महेश शर्मा कांस्टेबल मुकेश सगर के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और पानी में डूबने के चलते जिंदगी और मौत से जूझ रहे किशोर अन्नू को भांडेर अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकिन स्थिति गंभीर होने के चलते उसे दतिया रैफर कर दिया गया। स्वजन उसे अपने वाहन से जिला अस्पताल दतिया लेकर रवाना हुए। जिला अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में ही किशोर ने दमतोड़ दिया। जिसके बाद स्वजन उसे लेकर वापिस भांडेर आ गए। किशोर की मौत के बारे में भांडेर पुलिस को अवगत कराया गया। मृतक के पिता राकेश ने बताया कि उनके दो पुत्रों में अनुराग बड़ा था। जबकि उनका छोटा पुत्र कृष्णा अभी 11 वर्ष का है। मृतक अनुराग कक्षा 6वीं का छात्र था।

रेत उत्खनन के गहरे गड्ढे निगल रहे जिंदगी

Banner Ad

भांडेर में पहुंज नदी से अवैध रेत उत्खनन का कार्य बेरोकटोक होता है। सोमवार को जिस जगह यह हादसा हुआ वहां नदी किनारे रेत उत्खनन के चलते छोटे-बड़े कई गड्ढे हैं। पहले भी यहां इन गड्ढों के चलते कई जानें जा चुकी हैं। स्थानीय लोगों की मानें तो प्रशासन को इस बावत कई बार बताए जाने के बाद भी नदी के किनारों पर हो रहे रेत उत्खनन को रोका नहीं जा सका है। ऐसे ही एक गड्ढे में गिर जाने से अनुराग की जान चली गई।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter