16 जनवरी को पहले चरण में शामिल हुए स्वास्थ्य कर्मियों को आज दी जा रही है कोविड वैक्सीन की दूसरी खुराक.

कोविड-19 का दूसरा टीका आज से स्वास्थ्य कर्मियों को लगाया जा रहा है। स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने बताया कि यह दूसरा टीका उऩ लाभार्थियों को लगाया जा रहा है, जिन्हें विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान की शुरुआत के दिन 16 जनवरी को लगाया गया था।

16 जनवरी को विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान के पहले चरण में शामिल हुए स्वास्थ्य कर्मियों को आज कोविड-19 वैक्सीन की दूसरी खुराक दी जा रही है। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने कहा है कि देश के 55 प्रतिशत से अधिक स्‍वास्‍थ्‍यकर्मियों को कोविड टीकाकरण की पहली खुराक दी जा चुकी है।

लोकसभा में स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री डॉक्‍टर हर्षवर्धन ने बताया कि कोरोना के खिलाफ लडाई में अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं को इस महीने की दो तारीख से कोविड टीका देना शुरू कर दिया गया है। उन्‍होंने बताया कि स्‍वास्‍थ्‍यकर्मियों तथा अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं को टीका देने के बाद अन्‍य श्रेणियों के लोगों को कोविड टीका लगाने पर राष्‍ट्रीय विशेषज्ञ दल फैसला लेगा।

Banner Ad

डॉक्‍टर हर्षवर्धन ने बताया कि कोविड के दो टीके 28 दिन के अन्‍तराल पर लगाये जाते हैं। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने बताया कि कोविड टीकाकरण कार्यक्रम के संचालन के लिए राज्‍यों और केन्‍द्रशासित प्रदेशों को 480 करोड रुपये की धनराशि आवंटित की गई है। झारखंड में लगभग दो लाख एक हजार 862 स्‍वास्‍थ्‍य कर्मियों और अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं को कोविड टीका लगाया गया है। हमारी संवाददाता ने बताया है कि जिन लोगों का टीकाकरण पहले किया जा चुका है उन्‍हें आज दूसरे चरण का टीका लगाया जाएगा।

सबसे अधिक टीकाकरण दर्ज करने वाले शीर्ष दस राज्यों में झारखंड भी शामिल हो गया है। राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार झारखंड में अबतक 58 प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य हासिल कर लिया गया है। एनएचएम के अभियान के निदेशक रविशंकर शुक्ला ने आकाशवाणी समाचार को बताया कि 16 जनवरी को पहली खुराक के साथ कोविड टीका लगाने वाले लाभार्थियों को कोविड वैक्सीन की दूसरी खुराक देने की शुरुआत आज से राज्य में की जाएगी।

वर्तमान में, टीकाकरण अभियान के पहले चरण में पंजीकृत 66 प्रतिशत स्वास्थ्य कर्मचारियों को कोविड वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है। प्रधान स्वास्थ्य सचिव के.के. सोन ने 20 फरवरी तक सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को टीका लगाने का सौ प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने की उम्मीद जताई है। गुजरात में पिछले 24 घंटे के दौरान 25 हजार 823 लोगों को कोविड टीका लगाया गया। पूरे राज्य में 786 टीका केन्द्र बनाए गए। हमारे संवाददाता ने बताया कि अब तक पूरे राज्य के सात लाख 67 हजार 611 लोगों को टीका लगाया जा चुका  है।

गुजरात में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 संक्रमण के 268 नये मामले सामने आये, जबकि 281 मरीजों को ठीक होने के साथ अस्पतालों से छुट्टी दी गई। राज्य में अब तक  कुल 2 लाख  58  हजार 551  मरीज कोविड-’19 से ठीक हो चुके हैं। मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 97.67 प्रतिशत हो गई है।

इस वक्त राज्‍य में कुल 1768 सक्रिय मामले हैं, जिसमें से 28 मरीज वेंटिलेटर पर हैं। पिछले 24 घंटो में संक्रमण के सबसे अधिक 60 नए मामले अहमदाबाद में दर्ज हुए, जबकि वड़ोदरा में 53 नए मामले सामने आए। सूत्रों के अनुसार राज्य के 10 जिलों और एक नगर निगम में पिछले 24 घंटों में संक्रमण का एक भी मामला दर्ज नहीं हुआ है। योगेश पंड्या, आकाशवाणी समाचार, अहमदाबाद।

महाराष्ट्र में छह लाख 48 हजार से अधिक स्वास्थ्य कर्मियों औैर अग्रिम पंक्ति के योद्धाओं को अब तक टीका लगाया जा चुका है। महाराष्ट्र में कल 40 हजार से अधिक स्वास्थ्य और फ्रंटलाइन कर्मचारियों का टीकाकरण किया गया। मुंबई उपनगर टीकाकरण अभियान में अग्रणी स्थान पर हैं। यहाँ अब तक 69 हज़ार से अधिक लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया है।

राज्य भर में कल कुल 796 सत्र आयोजित किए गए, जहां चालीस हजार से अधिक लाभार्थियों को कोविशिल्ड वैक्सीन का टीका लगाया, जबकि 239 को कोवैक्सिन दिया गया। कल दिन भर में महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 3,670 नये मामले दर्ज हुए, जिनके साथ राज्य के कुल मरीजों की संख्या 20,56,575 हो गई।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार कल 2,422 मरीजों को स्वस्थ होने पर घर छोड़ दिया गया, जिनके साथ स्वस्थ होनेवाले मरीजों की कुल संख्या 19,72,475 हो गई। फिलहाल राज्य मे 31,474 मरीजों पर इलाज जारी है। 

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter