सरपंच पद के 190 उम्मीदवारों ने खरीदे नामांकन, दूसरे दिन से शुरू हुआ फार्म भरने का सिलसिला, 4 उम्मीदवारों ने दाखिल किए पर्चे

Datia News : दतिया। मंगलवार को दतिया में 106 सरपंच व 26 पंच के और सेवढ़ा में 84 सरपंच व 17 पंच के आवेदन खरीदे गए। जबकि भांडेर में स्थित निल रही।

इसके अलावा दतिया में 3 व भांडेर में 1 सरपंच का फार्म जमा हुआ। वहीं जिला पंचायत और जनपद सदस्यों की स्थिति भी निल रही।

पंचायत चुनाव को लेकर अधिकारियों द्वारा लगातार मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर वहां व्यवस्थाओं का जायजा लिया जा रहा है। जिला पंचायत सीईओ कमलेश भार्गव ने भी ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण किया।

Banner Ad

मंगलवार को सीईओ भार्गव ने बड़ौनी क्षेत्र के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने निरीक्षण के दौरान निर्वाचन कार्य में ड्यूटी कर रहे कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वह उम्मीदवार से सरल भाषा में बात करें। अगर उम्मीदवार को किसी चीज में परेशानी आती हैं तो उसे संतुष्टि के साथ समझाएं।

त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के नामांकन भरने के दूसरे दिन जिला पंचायत और जनपद पंचायत के लिए किसी भी उम्मीदवार द्वारा नाम निर्देशन पत्र जमा नहीं किया गया।

नाम निर्देशन पत्र प्राप्ति के पहले दिन भी किसी उम्मीदवार द्वारा नामांकन प्रस्तुत नहीं किए गए। जिला पंचायत सीईओ एवं उपजिला निर्वाचन अधिकारी कमलेश भार्गव ने बताया कि नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की अंतिम

तिथि 20 दिसम्बर सुबह 10.30 बजे से दोपहर 3 बजे तक रहेगी। 21 दिसम्बर को नाम निर्देशन पत्रों की जांच (समीक्षा) की जाएगी। 23 दिसंबर को नाम वापिसी की अंतिम तारीख रहेगी।

नाम वापिसी के पश्चात् इसी दिन चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की सूची तैयार कर चुनाव चिंह आबंटित किए जाएंगे। 28 जनवरी को सुबह 7 बजे से अपरांह 3 बजे तक मतदान होगा।

मतदान उपरांत पंच, सरपंच पद के लिए मतदान केंद्रों पर मतगणना की जाएगी। उल्लेखनीय है जिले में 10 जिला पंचायत सदस्यों, जिले की तीन जनपद पंचायतों के कुल 73 जनपद सदस्यों, जिले की 290 ग्राम पंचायतों के 290 सरपंचों और 4 हजार 694 ग्राम पंचायतों के पंच पद के लिए नाम निर्देशन पत्र जमा किए जाएंगे।

नामांकन के साथ लगाने होंगे यह दस्तावेज

पंचायत चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को नामांकन भरते समय जो दस्तावेज संलग्न करना होगें उनमें शपथ पत्र की मूल प्रति, दो अतिरिक्त प्रतियों के साथ प्रतिभूति निक्षेप राशि जमा करने संबंधी रसीद की प्रति, जाति

प्रमाण-पत्र की स्व सत्यापित प्रति अथवा जाति के संबंध में शपथ पत्र जैसा लागू हो। उम्मीदवार को विद्युत कंपनी से बकाया न होने से संबंधित अदेय (नो-ड्यूज) प्रमाण पत्र, जिला पंचायत, जनपद पंचायत, ग्राम

पंचायत से बकाया न होने के संबंध में नो-ड्यूज प्राप्त कर जमा करना होगा। अगर अभ्यर्थी आनलाईन नाम निर्देशन भरना चाहता है तो उसे रिटर्निग आफीसर के समक्ष निर्धारित समयावधि में प्रस्तुत करना होगा।

रिटर्निग आफीसर द्वारा आनलाईन का बेरीफेक्शन कर उसकी पावती जनरेट कर अभ्यर्थी को प्रदाय की जाएगी। किसी कारण वश यदि पावती आनलाईन जनरेट नहीं हो सकेगी तो ऐसी स्थिति में रिटर्निग आफीसर द्वारा नाम निर्देशन आन लाईन संलग्न पावती प्राप्ति को मैन्यूली भरकर हस्ताक्षर कर अभ्यर्थी को देगा।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter