28 दिसंबर से शुरू होगा मध्यप्रदेश विधानसभा का तीन दिवसीय सत्र
28 दिसंबर से शुरू होगा मध्यप्रदेश विधानसभा का तीन दिवसीय सत्र

मध्यप्रदेश विधानसभा का तीन दिवसीय सत्र 28 दिसंबर से शुरू होगा। यह जानकारी मध्यप्रदेश के संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बुधवार को दी है। मिश्रा ने बताया कि 28 से 30 दिसंबर तक चलने वाले इस सत्र में तीन बैठकें होंगी।

उन्होंने कहा कि इस सत्र में कई महत्वपूर्ण सरकारी विधायी कार्य निपटाए जाएंगे। इस सत्र में राज्य सरकार ‘लव जिहाद’ के खिलाफ सख्त कानून बनाने के लिए ‘मध्यप्रदेश धर्म स्वातंत्र्य विधेयक -2020’ पेश कर सकती है।

इसी प्रकार, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधायक डॉ। गोविंद सिंह ने मांग की है कि इस सत्र को बढ़ाकर कम से कम 10 दिन का किया जाना चाहिए, ताकि सदस्य अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं को रखने के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर सदन में विस्तृत चर्चा कर सकें।

Banner Ad

 

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter