देश में पैर पसार रहा है कोरोना का ओमिक्रॉन वेरिएंट : गुजरात में 3 नए संक्रमित मिले, देश में कुल संख्या 146 हुई !
omicron virus india news in hindi,omicron cases in india,omicron cases in india in hindi,omicron cases karnataka, omicron virus india cases today,omicron virus india cases in hindi,omicron cases karnataka news in hindi

अहमदाबाद : ब्रिटेन से हाल में गुजरात आया 45 वर्षीय एक प्रवासी भारतीय और एक किशोर कोविड-19 के ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमित पाए गए हैं। इसी के साथ राज्य में ओमीक्रोन संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर नौ हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि ब्रिटेन से 15 दिसंबर को आने के बाद प्रवासी भारतीय की यहां अहमदाबाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आरटी-पीसीआर जांच की गई थी,

जिसमें उसके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। आणंद जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एम टी छारी ने कहा, ‘‘व्यक्ति का नमूना बाद में ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमित पाया गया।’’

डॉ. छारी ने बताया कि उसे अहमदाबाद से राज्य के आणंद शहर जाना था, ‘‘लेकिन कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद उसे हवाई अड्डे के अहमदाबाद सिविल अस्पताल ले जाया गया। मरीज का अहमदाबाद सिविल अस्पताल में उपचार चल रहा है।’’

अधिकारी ने कहा कि उसके सह-यात्री और उसके संपर्क में आए अन्य लोग संक्रमित नहीं पाए गए हैं.वहीं, गांधीनगर के निगमायुक्त धवल पटेल ने कहा कि ब्रिटेन से लौटा गांधीनगर का 15 वर्षीय एक लड़का भी शनिवार को ओमीक्रोन से संक्रमित पाया गया।

ब्रिटेन में ओमिक्रॉन के करीब 25 हजार नए मरीज मिले

कोरोना वायरस का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन ब्रिटेन में तेजी से पांव पसार रहा है। यहां अब तक इसके 24,968 केस मिल चुके हैं। वहीं इससे संक्रमित 7 लोगों की मौत भी हो चुकी है। ब्रिटेन की स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी ने शनिवार को बताया कि 17 दिसंबर को 24 घंटे में ही कुल 10 हजार नए मरीजों की पहचान की गई है। इससे समझा जा सकता है कि नया वैरिएंट कितनी तेजी से फैल रहा है। अस्पताल में अभी नए वैरिएंट के 85 मरीजों का इलाज चल रहा है।

Written & Source By : P.T.I

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter