बोर्ड परीक्षा में पहले दिन पेपर देने नहीं पहुंचे 343 परीक्षार्थी : कलेक्टर ने परीक्षा केंद्रों पर पहुंचकर देखीं व्यवस्थाएं

Datia news : दतिया। हाईस्कूल के हिंदी विषय के पहले पेपर के साथ ही पांच फरवरी से बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। छह फरवरी से हायर सेकंडरी की परीक्षा शुरू होंगी। इधर सोमवार को हाईस्कूल की परीक्षा में दर्ज कुल 11299 छात्र-छात्राओं में से 10956 छात्र-छात्राओं ने हिंदी विषय के पेपर की परीक्षा दी। जबकि शेष 343 छात्र-छात्राएं अनुपस्थित रहे। पहले दिन की परीक्षा में नकल संबंधी कोई गतिविधि नहीं पाई गई।

जिसके चलते सभी केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गई। परीक्षा सुबह नौ बजे से 12 बजे तक आयोजित की गई। परीक्षा के लिए जिले भर मे कुल 38 केंद्र बनाए गए थे। जिनमें से तीन केंद्र अति संवेदनशील और 12 केंद्र संवेदनशील शामिल हैं।

कलेक्टर संदीप माकिन ने सेमई, ररुआराय, उत्कृष्ट विद्यालय पहुंचकर बोर्ड परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विभिन्न परीक्षा कक्षों में जाकर जायजा भी लिया। उन्होंने केंद्राध्यक्ष व परीक्षा ड्यूटी कर रहे इनविजिलेटर्स को आवश्यक हिदायत भी दी।

Banner Ad

नकल पर रोक के लिए रही कड़ी निगरानी : बोर्ड परीक्षा के पहले दिन कोई भी नकल प्रकरण नहीं बना। परीक्षा शांतिपूर्ण रही। बोर्ड परीक्षा में पारदर्शिता को लेकर परीक्षा केंद्रों पर वीडियो कैमरे, पुलिस एवं फ्लाइंग स्क्वाड द्वारा नजर रखी जा रही है।

इस संबंध में कलेक्टर संदीप माकिन ने केंद्राध्यक्षों को भी ताकीद की है। ताकि नकल जैसी गतिविधि किसी केंद्र पर न हो सके। वहीं ग्रामीण क्षेत्र में बने केंद्रों पर निगरानी की ज्यादा आवश्यकता है।

यहां हर वर्ष नकल संबंधी मामले सामने आते रहे हैं। परीक्षा केंद्र सेमई, बडेरासोपान, भलका, सरसई आदि सेंटरों पर प्रशासन की ओर नजर रखी जा रही है। बता दें कि इन केंद्रों पर पिछले वर्ष भी नकल करते परीक्षार्थी पकड़े गए थे।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter