रैनबसेरा में ठहरे थे नौकरी का झांसा देने वाले संदिग्ध 5 युवक : नपाध्यक्ष प्रतिनिधि ने पुलिस के हवाले किया

Datia News : दतिया। रैनबसेरा के निरीक्षण के दौरान वहां 5 बाहरी संदिग्ध युवक पकड़े गए। जिन्हें नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रशांत ढेंगुला ने पूछतांछ के लिए कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया। उक्त संदिग्ध युवकों के पास से कई युवक युवतियों के आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, मार्कशीट, बैंक की पास बुक, समग्र आईडी आदि डाक्यूमेंट भी मिले हैं।

जानकारी के अनुसार नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रशांत ढेंगुला रैन बसेरा का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। निरीक्षण के दौरान उन्हें वहां ठहरे 5 युवक नजर आए। जब उन्होंने युवकों से उनके संबंध में जानकारी मांगी तो वह हड़बड़ा गया। संदिग्ध िस्थति पैदा होने पर जब सख्त लहजे का इस्तेमाल किया गया तो युवकों की नगर पालिका दतिया के नाम से फर्जी नियुक्तियों का झांसा देकर स्थानीय युवकों को गुमराह करने की बात सामने आई।

रैन बसेरा में ठहरे युवकों के सामान की तलाशी ली गई तो उनके पास से युवक युवतियों के आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, मार्कशीट, बैंक की पास बुक, समग्र आईडी आदि दस्तावेज बरामद हुए। इसके बाद नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि ढेंगुला ने तत्काल दतिया एसडीआेपी प्रियंका मिश्रा एवं कोतवाली टीआई विजय सिंह तोमर को फोन कर उक्त जानकारी दी गई।

साथ ही पूछताछ के लिए उक्त चारों युवकों को पुलिस के हवाले किया गया। इस दौरान नगर पालिका पार्षद दीपक सोनी, सहायक यंत्री देवेंद्र काल, उपयंत्री अम्बक परासर, एनयूएलएम प्रभारी लिपिक पुनीत श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

रैन बसेरा से मिले संदिग्धों की पहचान अभिषेक शर्मा पुत्र पुनीत शर्मा मेरठ, उदयभान सिंह पुत्र जगरूप सिंह हमीरपुर, राहुल कुमार पुत्र नरेंद्र कुमार, कानपुर, मोंटू पुत्र रामसेवक कुशवाहा कानपुर, अंकित पुत्र प्रेमनारायण कानपुर के रूप में की गई। वहीं इस मामले में स्थानीय लोगों से बिना कोई पुख्ता जानकारी के किसी भी व्यक्ति को अपने कागज, प्रमाणपत्र, परिचय पत्र न देने का भी आग्रह किया गया है।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter