सेवढ़ा बस स्टैंड पर आग भड़कने से फलों की 6 दुकानें जलकर राख हुई : तीन लाख से ज्यादा के नुकसान का अनुमान

Datia News : दतिया। मंगलवार दोपहर फलों की आधा दर्जन दुकानों में भड़की आग देख सेवढ़ा बस स्टैंड पर मौजूद लोग सकते में आ गए। इसके बाद आनन फानन में आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू हुए। काफी मशक्कत के बाद आग पर किसी तरह काबू पाया जा सका। लेकिन तब तक दुकानों के अंदर रखे फल और अन्य सामान जलकर राख हो चुका था।

सेंवढ़ा बस स्टैंड पर 6 दुकानों में लगी आग ने अफरा तफरी मचा दी। इस हादसे में फल और क्रेट सहित नगदी भी जलकर स्वाहा हो गई। घटना मंगलवार दोपहर 12 बजे की है। सेवढ़ा बस स्टैंड पर मंगलवार दोपहर फल की 6 दुकानों में अचानक आग लग गई। आग ने दुकानों में रखे फल क्रेट नगदी और दस्तावेज जला दिए।

आग लगने का कारण फिलहाल अज्ञात है। दुकान मालिक इरफान खान ने बताया कि दोपहर के समय जब वह घर पर थे और दुकान बंद थी, तभी अचानक उनकी दुकान के अंदर से आग की लपटें उठने लगी।

Banner Ad

सूचना मिलने पर वह दुकान पर पहुंचे तब तक आग ने पड़ोस में स्थित 5 फल विक्रेताओं की दुकान को भी चपेट में ले लिया। आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड के साथ स्थानीय लोगों ने भी सामूहिक प्रयास किए। लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था।

इरफान के अनुसार सबसे बड़ा नुकसान स्वयं उनका, छोटू, इशाक, शमशेर, सोहेल की दुकानों का हुआ है। जबकि शत्रु सिंधी की दुकान के पीछे का हिस्सा जल गया। जिससे उनका भी कुछ नुकसान हुआ। दुकान में फल में सेव और अनार अधिक रखे थे। प्रशासन की ओर से मौका मुआयना करने कोई नहीं पहुंचा। केवल फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची। लेकिन तब तक वह लोगों की मदद से कुछ हद तक आग पर काबू पा लिया गया था। पीड़ितों के मुताबिक इस आग से उन्हें तीन लाख से अधिक का नुकसान हुआ है।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter