हाईस्कूल परीक्षाएं में पहले दिन 629 परीक्षार्थी रहे गैरहाजिर, बडौनी में देर से पहुंचे पांच छात्र रह गए परीक्षा से वंचित

Datia News : दतिया। माध्यमिक शिक्षा मंडल की हाईस्कूल परीक्षाएं शुक्रवार 18 फरवरी से शुरु हो गई। पहले दिन हिंदी का पेपर शांतिपूर्ण ढंग से सभी परीक्षा केंद्रों पर संपन्न हो गया। जिले के करीब 11 हजार 807 छात्र-छात्राओं में से 11 हजार 178 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए। जबकि 629 परीक्षार्थी गैर हाजिर रहे।

वहीं बडौनी परीक्षा केंद्र पर देरी से पहुंचे पांच छात्र परीक्षा देने से वंचित रह गए। काफी मिन्नतों के बाद भी उन्हें परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिल सका। इस दौरान केंद्र पर मौजूद परीक्षा प्रभारी ने नियमों का हवाला देते हुए उन्हें लेट होने के कारण परीक्षा केंद्र में प्रवेश देने में असमर्थता जाहिर की।

परीक्षा के दौरान जिले में बनाए गए 36 परीक्षा केंद्रों में 3 अति संवेदशील केंद्र व 14 संवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर पुलिस व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम रहा। उडन दस्तों ने विभिन्न शिक्षण संस्थाओं में शुरू हुई माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षाओं का आकमिस्क निरीक्षण कर व्यवस्थाओं जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान समस्त परीक्षा केंद्र अधीक्षकों को निर्देश दिए गए कि किसी भी परीक्षार्थी के प्रश्न पत्र पर उसके रोल नंबर के अतिरिक्त अन्य कोई जानकारी या चिन्ह अंकित न हो। साथ ही विशेष निगरानी रखी जाए ताकि परीक्षाएं शांतिपूर्व ढंग से बिना नकल के संपन्न् कराई जा सके।

बडौनी में पांच छात्र नहीं दे सके पेपर

Banner Ad

शुक्रवार को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बड़ोनी में हाईस्कूल के हिंदी पेपर की परीक्षा में 5 छात्र वंचित रह गए। बताया जाता है उक्त छात्र परीक्षा में करीब आधा घंटा देरी से पहुंचे थे। जिससे केंद्र पर मौजूद सेक्टर प्रभारी ने छात्रों को परीक्षा कक्ष में प्रवेश नहीं दिया।

इन 5 छात्रों में तीन छात्राएं और दो छात्र शामिल हैं। इस दौरान परीक्षार्थियों ने केंद्र प्रभारी के समक्ष काफी मजबूरियां भी बताई लेकिन उन्हें नियमों का हवाला देते हुए परीक्षा कक्ष में जाने से रोक दिया गया। थक हारकर छात्र भी वापिस लौट गए। इस संबंध में

सेक्टर प्रभारी परीक्षा केंद्र बड़ौनी संतोष अग्रवाल ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा में विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्र पर परीक्षा प्रारंभ होने के समय को लेकर निर्धारित अवधि में पहुंचने की बात कहते हुए बताया कि उक्त पांचों छात्र 9.45 के बाद केंद्र पर उपस्थित हुए थे। काफी देरी से आने के कारण उन्हें परीक्षा कक्ष में प्रवेश देने से रोका गया। जिस कारण वह परीक्षा में शामिल नहीं हो सके।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter