66 हजार कारोबारियों पर GSTN की बड़ी कार्रवाई, 14000 करोड़ रुपये रोके गए

नई दिल्ली : जीएसटी नेटवर्क (जीएसटीएन) ने मंगलवार को कहा कि उसने जीएसटी के तहत पंजीकृत 66,000 करदाताओं के 14,000 करोड़ रुपये के इनपुट टैक्स क्रेडिट (आइटीसी) को रोका है। जीएसटीएन ने यह जानकारी इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रही उस सूचना के एवज में दी है,

जिसमें आरटीआइ से मिली जानकारी का हवाला देते हुए कहा जा रहा है कि जीएसटी कानून के नियम 86ए के तहत 6.14 लाख करोड़ रुपये का आइटीसी रोका गया है। जीएसटीएन ने ट्वीट करके कहा है, ‘अब तक 66,000 करदाताओं से जुड़ा 14,000 करोड़ रुपये के आइटीसी को रोका गया है।

यह एक वित्तीय वर्ष में सभी करदाताओं द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले औसत आइटीसी का मात्र 0.38 फीसद है।’ जीएसटीएन वह कंपनी है जो जीएसटी प्रक्रिया में सभी महत्वपूर्ण तकनीकी समर्थन मुहैया कराती है। सरकार ने दिसंबर, 2019 में जीएसटी नियमों में नियम 86ए को शामिल किया था। जीएसटी पर फिलहाल 1.32 करोड़ करदाता पंजीकृत हैं। 

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter