दतिया। त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में शामिल सेवढ़ा एवं भांडेर जनपद पंचायतों में 1 जुलाई को मतदान शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो गया। इधर सेवढ़ा जनपद पंचायत के ग्राम अमावली में ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार किया। दोपहर 1 बजे तक कोई भी ग्रामीण मतदान केंद्र पर वोट डालने नहीं पहुंचा।
मतदान के बहिष्कार की खबर मिलते ही एसडीएम अनुराग निंगवाल अन्य कर्मचारियों के साथ गांव पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की। लेकिन ग्रामीण कलेक्टर से गांव की बिजली और सड़क समस्या के समाधान का आश्वासन दिए जाने की मांग पर अड़े थे। इस मामले में प्रशासन की ओर से दावा किया गया है कि अमावली गांव के पांच मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
दूसरे चरण में 84 प्रतिशत मतदान हुआ है। जिसमें भांडेर में 83.98 प्रतिशत और सेवढ़ा में 84.74 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान के प्रति मतदाताओं में खासा उत्साह नजर आया।
पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच 512 मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण मतदान हुआ। दूसरे चरण में 5 जिला पंचायत, 48 जनपद सदस्य और 159 सरपंचों का भाग्य मतपेटियों में कैद हो गया। चार जुलाई को सेवढ़ा और भांडेर मुख्यालय पर वोटों की गिनती होगी।
मतदान के दूसरे चरण में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार एवं पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर शुक्रवार को सेवढ़ा एवं भांडेर के ग्रामीण क्षेत्रों का निरंतर भ्रमण कर मतदान केंद्रों का जायजा लेते रहे।
कलेक्टर ने भ्रमण के दौरान मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित कर स्वतंत्र एवं निर्भीक होकर वोट डालने की अपील भी की। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीण क्षेत्र के भ्रमण के दौरान ररूआ, छिकाऊ, दोहर, जौनिया, सेगुवां, थरेट, भगुआपुरा, अटरा, बस्तूरी, नहला, मरसैनी, चरोखरा, धौर्रा, रूवाहा, चीना, दिगुवां, मंगरौल, भीकमपुरा आदि ग्रामों के मतदान केंद्रों का भ्रमण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
इस संबंध में उन्होंने मतदान कर्मियों से मतदान के संबंध में चर्चा कर जानकारी भी ली। निर्वाचन प्रेक्षक विजय अग्रवाल ने भी क्षेत्र का भ्रमण कर निगरानी रखी। अपर कलेक्टर रुपेश उपाध्याय एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल मौर्य ने भी सोफ्ता, गोंदन आदि मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
पीठासीन अधिकारी से धक्का मुक्की : ग्राम पंचायत जिगिनियां के अंतर्गत आने वाले ग्राम बंडापारा के मतदान केंद्र पर कुछ समय के लिए हंगामा मच गया। बताया जाता है कि जिगिनियां पंचायत से सरपंच पद प्रत्याशी बालकिशन कुशवाह ने अपने एक साथी रामहेत कुशवाह के साथ मतदान केंद्र में घुसकर पीठासीन अधिकारी के साथ धक्का-मुक्की कर दी।
सूचना मिलते ही इंदरगढ़ थाना प्रभारी परमानंद शर्मा पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे और हंगामा कर रहे दोनों व्यक्तियों को पुलिस थाना लाए। लेकिन किसी के द्वारा लिखित शिकायत न किए जाने के कारण खबर लिखे जाने तक प्रकरण दर्ज नहीं हुआ था।