बालाघाट में कानून-व्यवस्था की समीक्षा करने पहुंचे -गृहमंत्री डॉ.मिश्रा,बोले- नक्सलियों को पनपने नहीं देंगे.

बालाघाट। मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा गुरुवार को नक्सल प्रभावित जिले बालाघाट में कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा करने पहुंचे। इनके साथ में डीजीपी विवेक जौहारी और एडीजी अशोक अवस्थी भी मौजूद रहे। गृहमंत्री बैठक से पहले कहा कि प्रदेश में नक्सली आंदोलन या सिमी का नेटवर्क किसी भी सूरत में पनपने नहीं दिया जाएगा। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा गुरुवार को बालाघाट के एकदिवसीय प्रवास पहुंचे। इस दौरान जहां उनका जगह-जगह स्वागत किया गया। वहीं गृहमंत्री का विरोध करने की तैयारी कर रहे पूर्व सांसद कंकर मुंजारे को उनके मुख्यालय आगमन के पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस लाइन के सभाहाल में गृह मंत्री ने पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी की मौजूदगी मैं समीक्षा बैठक लेकर नक्सली उन्मूलन के लिए किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। बैठक में नक्सली दहशत के चलते रुके हुए कार्यों पर भी चर्चा के साथ अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई हैं। बैठक आइजी केपी वेंकटेश्वर राव,पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter