यूपी और दिल्ली एनसीआर के किसान संगठनों के प्रतिनिधियों ने कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से की मुलाकात

उत्तर प्रदेश व दिल्ली तथा आसपास के किसानों के संगठनों के प्रतिनिधियों ने आज दिल्ली में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री  नरेंद्र सिंह तोमर से कृषि मंत्रालय में मुलाकात की ।

किसानों ने भारत सरकार द्वारा लाए गए नए कृषि सुधार कानूनों का समर्थन किया । साथ ही, कानून से जुड़े अपने कुछ सुझाव दिए। इसके अलावा बैठक के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को ज्ञापन भी सौंपा। इस मौके पर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि किसान संगठनों के साथ बैठक काफी सार्थक रही।

बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए किसानों ने नए कृषि सुधार कानूनों को लेकर खुलकर समर्थन जाताया ।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter