प्रीमियर लीग: लिवरपूल को पछाड़ कर मैनचेस्टर यूनाइटेड ने अंकतालिका में पहला स्थान किया हासिल

इंग्लिश प्रीमियर लीग में मैनचेस्टर यूनाइटेड ने बर्नले को 1-0 से दी शिकस्त, अंकतालिका में लिवरपूल को पछाड़ कर मैन-यू ने नंबर वन स्थान किया हासिल.

 

इंग्लिश प्रीमियर लीग में मैनचेस्टर यूनाइटेड ने बर्नले को 1-0 से हरा कर अंकतालिका में लिवरपूल को पछाड़ते हुए नंबर वन स्थान हासिल कर लिया है। बर्नले के होम ग्राउंड टर्फ मूर में खेले गये इस मैच में मैनचेस्टर यूनाइटेड की तरफ से एकमात्र गोल खेल के 71वें मिनट में पॉल पोग्बा ने मार्कस रशफोर्ड की मदद से किया। अब 17 मैचों में मैनयू के 36   अंक हो गए है जबकि इतने ही मैचों में लिवरपूल के 33 अंक है इस तरह 3 अंको के अंतर ने मैनचेस्टर यूनाइटेड के प्रीमियर लीग के जीतने की संभावना को बढ़ा दिया है। 

वॉल्वरहैम्प्टन और एवर्टन के बीच खेले गए मैच में एवर्टन ने वॉल्वरहैम्प्टन को 2-1 से हरा दिया। एवर्टन के खिलाड़ियों ने शुरू में ही आक्रमक खेल दिखाते हुए लुकास डिंगे की मदद से एलेक्स इवोबि ने खेल के छठे मिनट में ही गोल कर एवर्टन को 1-0 से आगे कर दिया। लेकिन इसके 8 मिनट बाद काउंटर अटैक में वॉल्वरहैम्प्टन के रूबेन नेव्स ने गोल कर स्कोर को बराबरी पर ला दिया। एवर्टन की तरफ से माइकल केन ने खेल के 77वें मिनट में गोल कर एवर्टन की जीत पक्की कर दी। 

प्रीमियर लीग के ही एक अन्य मैच में शेफील्ड यूनाइटेड ने न्यूकासल को एकमात्र गोल से शिकस्त दी. खेल के 73वें मिनट में न्यूकासल के खिलाड़ी खिलाड़ी फेड्रिको फर्नानडेज द्वारा फाउल खेलने के एवज में रेफ्री ने शेफील्ड यूनाइटेड के के पक्ष में पेनाल्टी प्रदान की जिसे उनके खिलाड़ी  बिली शार्प ने गोल में बदल कर शेफील्ड यूनाइटेड को बढ़त दिला दी इसके बाद मुकाबले में कोई और गोल देखने को नही मिला।

Banner Ad

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter