दिल्ली. दिल्ली विश्वविद्यालय की ओर से जारी तीसरी कट-ऑफ के तहत पहले दिन लगभग 4800 स्टूडेंट्स ने ही विभिन्न कोर्सेज में एडमिशन के आवेदन किए हैं। तीसरी कट-ऑफ के बाद एडमिशन की अवधि सोमवार सुबह दस बजे से शुरू हुई, जो 30 अक्टूबर तक चलेगी। इसी क्रम में पहले दिने सिर्फ 4,872 कैंडिडेट्स ने ही आवेदन किया, जिसमें से 2410 स्टूडेंट्स के एडमिशन को मंजूरी मिली है। दिल्ली विश्वविद्यालय ने शनिवार को तीसरी कट-ऑफ लिस्ट जारी की थी। इसमें कई कॉलेजों में कई कॉर्स के लिए एडमिशन बंद कर दिया गया, जबकि कुछ कॉर्स के लिए कट-ऑफ में मॉड्यूल आईए था।
दूसरी कटऑफ में भरे गए 82 प्रतिशत अंक थे
विश्वविद्यालय की दूसरी कट-ऑफ लिस्ट के तहत अंतिम दिन तक चले गए एडमिशन स्पैल में 82 प्रतिशत से ज्यादा अंक भरे जा चुके थे, वहीं पहली कट-ऑफ के तहत 35,500 सीटों पर भरी गई थी। दूसरी कटऑफ लिस्ट के तहत एडमिशनिशन में 22,147 जमा हुए गए हैं। डीयू में यूजी कोर्सेस में कुल 70,000 सीटें हैं। इसमें एडमिशन के लिए पहला कट-ऑफ लिस्ट 10 अक्टूबर को जारी की गई थी, जिसके बाद लगभग 50 प्रतिशत अंक पहली सूची के तहत जारी किए गए थे।
70,000 सीटों पर होना चाहिए
डीयू में हर साल कट-ऑफ के आधार पर ही स्टूडेंट्स को एडमिशन दिया जाता है। कट-ऑफ के हिसाब से कॉलेज चुनने के बाद स्टूडेंट्स के डॉक्यूमेंट्स वैरी हाउस होते हैं। इस साल कई कॉलेजों में डीयू की कट-ऑफ सौ फीसदी गई है। यूनिवर्सिटी की तीसरी कटऑफ के तहत ज्यादातर कॉलेजों की कटऑफ 90 फीसदी से ज्यादा है। हालांकि, कुछ ऐसे भी कॉलेज हैं, जिनका कटऑफ 80% या उससे कम है।