दतिया । बुधवार शाम बुंदेलखंड बैंक में अचानक आग धधक उठी। स्थानीय निदान के कुआं के सामने स्थित बुंदेलखंड बैंक में अचानक आग लगने से वहां भगदड़ मच गई। आग लगने की सूचना मिलने के बाद भी नगर पालिका की जर्जर हाल पड़ी फायर ब्रिगेड मौके पर नहीं पहुंच सकी। जिसके कारण आग पर काबू पाने में देर लगी। आग की उठ रही लपटों पर टैंकरों से पानी का छिड़काव कर बुझाने का प्रयास किया गया।
आगजनी की सूचना पर कोतवाली टीआई रविंद्र सिंह गुर्जर समेत पुलिस बल भी मौके पर पहुंचे। टीआई गुर्जर ने बताया की आग शार्ट सर्किट से लगी है। फिर भी कारणों की जांच की जा रही है। गनीमत रही कि जिस समय आगजनी की घटना हुई उस समय बैंक बंद हो गया था। वरना बड़ा हादसा घटित हो सकता था। बैंक परिसर में भी हादसे के वक्त कोई मौजूद नहीं था।
फिर समय पर नहीं पहुंची नपा की फायर बिग्रेड
नगर पालिका की फायर बिग्रेड एक बार फिर धोखा दे गई। बुंदेलखंड बैंक में जैसे ही आग की लपटें उठती दिखीं, वहां मौजूद आसपास के लोगों ने फायर बिग्रेड भेजने के लिए तत्काल सूचना दी। लेकिन वर्तमान मेंं नगर पालिका का खस्ता हाल पड़ी फायर बिग्रेड मौके पर नहीं पहुंच सकी। जिसके बाद पानी के टैंकरों को मौके पर बुलाया गया। जिनकी मदद से पानी का छिड़काव कर आग पर काफी मशक्कत के बाद काबू पाया जा सका। इस आगजनी में बैंक के अंदर की ओर से आ रही आग लपटों काफी ऊंची-ऊंची उठ रही थी। इस आगजनी में बैंक रिकार्ड व अन्य सामान का नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है।