दतिया । इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम भर्रोली के पास सरकारी फ्लाइंग के आरक्षक पर रेत माफिया ने फायरिंग कर दी। घटना गुरूवार अलसुबह 4 बजे की बताई जाती है। इस घटना में एक आरक्षक घायल हो गया। उसकी कोहनी में गोली लगी। वहीं रेत माफिया ट्रैक्टर ट्राली लेकर भागने में सफल हो गया। घटना के संबंध में ठेकेदार की ओर से इंदरगढ़ थाने में अज्ञात लोगों के विरुद्ध हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कराया गया।
खदान ठेकेदार केपीएस भदौरिया ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सरकारी फ्लाइंग में शामिल एसआईएस के आरक्षक ठेकेदार के साथ रात में चेकिंग पर निकले थे। इसी दौरान दो ट्रैक्टर ट्राली रेत भरकर लाते नजर आए। जिन्हें रोकने का प्रयास किया गया तो एक ट्रैक्टर ट्राली पर सवार तीन लोगों में से एक ने 12 बोर कट्टे से फायर कर दिया। जिससे आरक्षक बिट्टू कुशवाह घायल हो गया। उसकी कोहनी में चोट आई।
इस दौरान ट्रैक्टर के साथ चल रही दो बाइकों के सवार 6 अन्य लोग तेजी से भाग निकले। चालकों ने ट्रैक्टर ट्राली को ले जाकर एक खेत में खाली कर दिया और दूसरे ट्रैक्टर को वहीं खड़ा छोड़कर भाग खड़े हुए। घटना के बाद जैसे तैसे जान बचाकर एसआईएस के आरक्षक और अन्य लोग वापिस लौटे। घायल आरक्षक को ठेकदार उपचार के लिए दतिया जिला अस्पताल लेकर पहुंचा। जहां उसका उपचार किया गया।
इंदरगढ़ पुलिस ने देर शाम इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। जिले में रेत माफिया के दिनों दिन हौंसला बढ़ता जा रहा है। हाल के दिनों में लगातार यह तीसरी वारदात है। जब रेत माफिया से भिंडत हुई। इससे पहले 25 जनवरी को भी भांडेर एसडीएम के साथ ग्राम केवलारी के निकट अवैध उत्खनन कर रहे माफिया ने अभद्रता कर उनके कर्मचारी के साथ धक्का मुक्की कर दी थी। इस मामले में रिपोर्ट दर्ज करने के लिए भांडेर एसडीएम ने एक आवेदन भी दिया था। इससे पहले सेवढ़ा एसडीएम निंगवाल के साथ भी रेत माफिया की झड़प हुई थी।