किसानों ने किया चक्काजाम , किसानों ने हरियाणा में बंद किया हाईवे, कई मेट्रो स्टेशन भी रहे बंद

नईदिल्‍ली । आज 6 फरवरी को नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसान ‘चक्‍का जाम’ करने जा रहे हैं। आज दोपहर 12 बजे से शुरू हुआ  किसान चक्का जाम  आपको बता दें कि यह  आज दोपहर 3 बजे तक चलेगा।  किसान यूनियनों का कहना है कि यह ‘चक्‍का जाम’ देशव्‍यापी होगा। इस दौरान प्रमुख सड़कों पर, आज दोपहर 12 बजे से 3 बजे के बीच गाड़‍ियां नहीं चलने दी जाएंगी। सिंघु बॉर्डर के पास 1 फरवरी को हुई बैठक में इस पर अंतिम फैसला हुआ था। भारतीय किसान यूनियन (BKU) के राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता राकेश टिकैत ने कहा है कि “जो लोग यहां नहीं आ पाए, वो अपनी-अपनी जगहों पर चक्का जाम शांतिपूर्ण तरीके से करेंगे।” उन्‍होंने कहाकि दिल्‍ली, उत्‍तर प्रदेश और उत्‍तराखंड में चक्‍का जाम नहीं होगा।

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कृषि कानूनों का विरोध करने वाले लोगों से आज के चक्का जाम में शामिल होने का आह्वान किया।

Banner Ad

कृषि कानूनों के खिलाफ चक्का जाम करने उतरे प्रदर्शनकारियों को बेंगलुरु में हिरासत में लिया गया।

खान मार्केट और नेहरू प्लेस मेट्रो स्टेशनों के एंट्री और एग्जिट गेट बंद किए गए।

50,000 से ज्यादा पुलिस बल तैनात

पैरामिलेट्री फोर्स भी मौजूदकिसानों से सरकार की बातचीत रही थी बेनतीजा 

आंदोलन कर रहे किसान संगठनों और केंद्र सरकार के बीच 12 दौर की बातचीत बेनतीजा रही है। सरकार ने डेढ़ साल के लिए कानूनों को टालने का प्रस्‍ताव भी दिया था, मगर किसान नेता कानूनों को पूरी तरह से वापस लिए जाने की मांग कर रहे हैं। राज्‍यसभा में केंद्रीय कृषिमंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने इस पर बयान दिया है कि सरकार नये कृषि कानूनों में किसी भी संशोधन को तैयार है। इसके यह मायने नहीं है कि कानून में किसी भी प्रकार की गलती है।

बॉर्डर पर बढ़ाई गई सुरक्षा

दिल्ली की सीमाओं पर किसानों के प्रदर्शन स्थल के पास बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है। कई जगह बैरिकेड लगाने के साथ सुरक्षा बढ़ा दी गई है, जिससे राष्ट्रीय राजधानी की कई सड़कों पर यातायात जाम की समस्या हो गई है। दिल्ली यातायात पुलिस ने ट्विटर पर सीमाओं के बंद रहने और आने-जाने के लिए वैकल्पिक मार्गों के इस्तेमाल का सुझाव दिया है।

प्रदर्शनकारी किसानों के दिल्ली में प्रवेश को रोकने के लिए सिंघु बॉर्डर पर मुख्य राजमार्ग के किनारे सीमेंट के अवरोधकों की दो कतारों के बीच लोहे की छड़ें लगा दी हैं। दिल्ली-हरियाणा राजमार्ग के एक अन्य हिस्से पर सीमेंट की दीवार बनाने से वह हिस्सा भी बाधित किया गया है। वहीं दिल्ली-गाजीपुर सीमा पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। यहां किसान दो महीने से ज्यादा समय से कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने ट्वीट किया कि गाजीपुर बॉर्डर (Ghazipur Border) बंद है। एनएच-24, रोड नंबर 56, 57ए, कोंडली, पेपर मार्केट, टेल्को टी प्वाइंट, ईडीएम मॉल, अक्षरधाम और निजामुद्दीन खत्ता से यातायात को मोड़ा गया है। विकास मार्ग, आईपी एक्सटेंशन, एनएच-24 पर ज्यादा आवागमन होने से मुसाफिरों को सलाह दी गई है कि दूसरे बॉर्डर से आवाजाही करें।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter