दतिया । सिविल लाइन में िस्थत एसबीआई के एटीएम पर दो ठग युवकों ने एक व्यक्ति का एटीएम कार्ड बदलकर उसके खाते से 42 हजार रुपये उड़ा लिए। इस संबंध में कोतवाली थाना क्षेत्रांतर्गत बुंदेला कालोनी गुरु वाटिका के पास निवासरत उमेश कुमार शर्मा ने गत दिवस कोतवाली में एक शिकायती आवेदन दिया है। आवेदन में उल्लेख है कि उनके साथ ठगी की गई है। एसबीआई के एटीएम पर कार्ड बदलकर दो युवकों ने उनके खाते 42 हजार रुपये निकाल लिए। इसके बाद वह गायब हो गए।
उमेश कुमार शर्मा ने बताया कि वे गत गुरूवार की सुबह लगभग 11 बजे पुरानी कलेक्ट्रोरेट के सामने हैरिटेज मैरिज गार्डन के पास स्थित भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम बूथ पर पैसे निकालने पहुंचे थे। इसी दौरान एटीएम बूथ में 20 से 25 वर्षीय दो युवक आए और मेरे पीछे खड़े हो गए और मुझे पैसे निकालते हुए देखने लगे। दो बार मैंने पैसे निकाले, तीसरी बार शेष बैलेंस जानने के लिए उन्होंने अपना कार्ड एटीएम मशीन में लगया तो कार्ड सही से नहीं लगा, जिस पर उन युवकों में से एक युवक ने कहा कि आप कार्ड सही से नहीं लगा रहे हो, हम आपकी मदद कर देते हैं।
इसी दौरान दोनों युवकों ने चकमा देकर उनका एटीएम कार्ड बदल लिया। शाम लगभग साढ़े चार बजे शर्मा के मोबाइल पर खाते से 41 हजार 388 रुपये निकलने का मैसेज आया, जब इसके बारे में उन्होंने बैंक में जाकर पता किया तो यह पैसा ग्वालियर के डीबी मॉल में कार्ड स्वाइप करके निकालना बताया गया। कोतवाली पुलिस ने ठगी का शिकार हुए फरियादी की शिकायत दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है। इस संबंध में ग्वालियर पुलिस को भी सूचित किया गया है। बताया जाता है इससे पूर्व भी तीन बुजुर्गों के साथ इस तरह ठगी की घटना हो चुकी है।