नगर परिषद् सीमा क्षेत्र में गौशाला संचालन के लिए मांगी जमीन, एसडीएम को सौंपा गया मांग पत्र

दतिया। नगर में जनसहयोग से संचालित श्रीराधे गौशाला के लिए नगर परिषद् सीमा क्षेत्र में स्थान उपलब्ध कराने को लेकर एसडीएम भांडेर को गौशाला संचालन समिति तथा राष्ट्रीय गौरक्षा वाहिनी गौसेवा संघ के संयुक्त तत्वावधान में ज्ञापन सौंपा गया। गौरतलब है कि विगत वर्षों से नगर में रेंज के पास स्थित खाली पड़े आईटीआई परिसर में नगर की निराश्रित गायों को आश्रय देने के लिए श्रीराधे गौसेवा समिति द्वारा जनसहयोग से गौशाला संचालित की जा रही है।

इस गौशाला में वर्तमान में लगभग 80 गौवंशीय पशु यहां आश्रय लिए हुए हैं। हाल ही में स्थानीय आईटीआई कालेज प्रबंधन सरसई रोड ईदगाह के पास नवीन आईटीआई भवन के निर्माण के चलते उक्त परिसर को शासन को वापिस कर चुका है। ऐसे में भविष्य में इस गौशाला के अस्तित्व पर खतरा मंडराने लगा है, जिसके चलते यहां आश्रय लिए गौवंशीय पशुओं के पुनः निराश्रित होने की आशंका बढ़ गई है।

इस मामले में एसडीएम ने उचित समाधान तलाशने का आश्वासन दिया है। ज्ञापन सौंपने वालों में घनश्याम सविता, सुजीत सिंह सेंगर तथा राजेश गिरी शामिल रहे। गौरतलब है कि नगर में यह एकमात्र गौशाला है। जहां नगरीय क्षेत्र के गौवंश को सुरक्षित रखा जा रहा है। इस गौशाला का संचालन समाजसेवी लोग अपने बलबूते पर ही कर रहे हैं।

Banner Ad

ऐसे में उन्हें मात्र स्थान के तौर पर आईटीआई का पुराना खाली पड़ा परिसर दिया गया था। जो अब पुन: शासन द्वारा वापिस लिया जा रहा है। अगर ऐसा हुआ तो इस गौशाला का संचालन संभव नहीं हो सकेगा। इसी बात को लेकर गौशाला संचालन समिति के सदस्य चिंतित हैं।

 

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter