दतिया । जिले में कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत गुरूवार को कलेक्टर संजय कुमार सहित 700 फं्रट लाइन वर्करों ने कोरोना से बचाव के लिए टीका लगवाए। कलेक्टर संजय कुमार ने जिला चिकित्सालय पहुंचकर कोरोना का टीका लगवाया और कहा कि यह टीका पूरी तरह से सुरिक्षत एवं कारगर है। इसका किसी भी प्रकार का शरीर पर साइड इफेक्ट नहीं है। उन्होंने टीके लगवाने के बाद कलेक्ट्रेट कार्यालय में बैठकों में भाग लिया।
इस दौरान उन्होंने बताया कि टीका लगवाने के ढ़ाई घंटे के बाद भी उन्हें किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हुई है। कलेक्टर ने अपील करते हुए कहाकि फ्रंट लाइन के वर्करांे को जो टीका लगवाया जा रहा है, वह सभी वर्कर जिसमें राजस्व, पंचायत ग्रामीण विकास, नगरीय निकाय एवं पुलिस विभाग विभाग के अधिकारी एवं जवानों ने टीके लगवाएं हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.एस.एन. उदयपुरिया ने बताया कि गुरूवार को फ्रंट लाइन वर्करों को 700 टीके लगाए गए है। तीन दिन के अंदर कुल 1600 टीके लगाए गए है। जो टीकाकरण का 40 प्रतिशत है। उन्होंने पंचायत एवं ग्रामीण विकास, पुलिस, नगीय निकाय, राजस्व विभागों के कार्यालय प्रमुखों से आग्रह किया है कि अपने अधीनस्थ अधिकरियों एवं कर्मचारियों को 12 फरवरी को कोरोना वैक्सीन अवश्य लगवाने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने बताया कि ऐसे अधिकारी एवं कर्मचारी जिन्हें टीका लगवाने के लिए मोबाइल संदेश प्राप्त हुआ, लेकिन किसी कारणवश टीका नहीं लगवा सके वह भी 12 फरवरी को टीका लगवा सकते हैं।
दतिया जनपद सीईओ दुबे व टीआई गुर्जर ने लगवाया टीका
जिला प्रशासन के दतिया जनपद सीईओ गिरीराज दुबे भी गुरुवार को टीका लगवाने जिला अस्पताल पहुंचे, जहां पर उन्होंने कोविड-19 कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाया और अपने सभी स्टाफ के अधिकारी कर्मचारियों को भी टीका लगवाने के लिए प्रोत्साहित किया। इस दौरान उनके साथ खंड विकास अधिकारी मधुसूदन तिवारी उपस्थित रहे। दूसरे चरण में कोतवाली थाना प्रभारी रवीन्द्र गुर्जर, भांडेर टीआई विजय लोधी, कलेक्टर स्टेनो श्रीनाथ पटैरिया ने भी कोरोना टीका लगवाया।