पीएम किसान सम्मान निधि योजना में अब तक 1.15 लाख करोड़ रुपये किसानों को दिए गये : वित्त मंत्री

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय बजट को देश को ‘आत्मनिर्भर’ बनाने की भूमिका रखने वाला बजट बताया है। लोकसभा में बजट पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के बावजूद भारत आत्मनिर्भर बनेगा और आने वाले समय में भारत सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में से एक होगा।

 

लोकसभा में बजट पर चर्चा का जवाब देते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने कहा कि सुधार के कदमों को उठाने का मकसद भारत को दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में से एक बनाना है। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी भी सदन में रहे। वित्त मंत्री ने कांग्रेस पार्टी के आरोपों को सिरे से खारिज किया।

Banner Ad

लोक सभा में बजट पर चर्चा का जवाब देते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने विरोधी दल के हर सवाल का पुरजोर तरीके से आंकड़ों के जरिए जवाब दिया। सदन में इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहे। वित्त मंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण पैदा हुई स्थिति के कारण सरकार ने प्रोत्साहन के साथ आर्थिक सुधार का रास्ता अपनाया और इन्हीं सुधारों की बदौलत आने वाले समय में भारत सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में से एक होगा। 

वित्त मंत्री ने कहा कि आर्थिक सुधारों के कारण भारत दुनिया की शीर्ष अर्थव्यवस्थाओं में से एक होगा। वित्त मंत्री ने कहा कि बजट में स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए एक समग्र रुख अपनाया गया है। वित्त मंत्री ने कहा कि तीनों कृषि कानून आने के बाद  APMC देश भर में कहीं भी बंद नहीं हुआ। सरकार APMC का ढांचा बढ़ाने के लिए राज्यों को फंड भी दे रही है।

वित्त मंत्री ने लोकसभा में बताया कि पीएम किसान सम्मान योजना के तहत शुरुआत से अब तक 1 लाख 15 हजार करोड़ रुपये किसानों को दिए जा चुके हैं। वित्त मंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने शुरुआत से सुधारों के नाम पर संसाधनों का दुरुपयोग किया है।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter