15 फरवरी से फास्टैग से वसूला जाएगा टोल टैक्स, बिना फास्टैग के वाहनों को टोल दोगुना चुकाना होगा

दतिया ।  सोमवार 15 फरवरी से एनएच 75 सहित सभी टोल प्लाजा पर फास्टैग से ही टोल टैक्स का भुगतान किया जा सकेगा। बगैर फास्टैग के वाहनों से दोगुना टोल टैक्स वसूला जाएगा। सरकार ने पहली जनवरी से फास्टैग को अनिवार्य किया था, लेकिन बाद में 15 फरवरी तक छूट दे दी थी। इस बार बगैर किसी छूट के 15 फरवरी से फास्टैग से ही टोल टैक्स भुगतान की व्यवस्था को लागू कर दिया है।

राष्ट्रीय राजमार्ग के तकनीकी प्रबंधक संजय वर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय के सचिव गिरधर अरमाने ने 12 फरवरी को एनएचएआई, प्रदेश में तैनात क्षेत्रीय अधिकारी (आरओ) व सभी राज्यों के मुख्य सचिव को पत्र लिखा है। पत्र में उल्लेख है कि केंद्र सरकार देश के सभी टोल प्जाला पर फास्टैग से टोल टैक्स के भुगतान को अनिवार्य करने जा रही है। 80 फीसदी वाहनों में फास्टैग लगाया जा चुका है। इसके अलावा 40,000 प्वांइट आफ सेल (पीओएस) टोल प्लाजा पर वितरित की जा चुकी हैं।

फास्टैग व्यवस्था लागू करने में राज्य सरकारों से सहयोग करने के लिए प्रर्वतन एजेंसियों को लगाने के लिए कहा गया है। इसके लिए सड़क परिवहन मंत्रालय व एनएचएआई उक्त एजेंसियों को जरुरी सुविधाएं मुहैया कराएगा। जिससे बगैर फास्टैग वाहनों के टोल प्लाजा की फास्टैग लेन में आने पर दो गुना टैक्स वसूला जा सके। पत्र में इस बात का उल्लेख नहीं है कि टोल प्लाजा की सबसे बायीं ओर की लेन नगद टोल टैक्स भुगतान के लिए रहेगी अथवा नहीं।

Banner Ad

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter