केंद्रीय वस्त्र मंत्री स्मृति ईरानी ने प्रमाणित जूट बीच की बिक्री का आज शुभारंभ किया।अपने संबोधन में वस्त्र मंत्री ने कहा कि इस योजना से देश के 5 लाख जूट किसानों को फायदा होगा। उन्होंने कहा कि 2014-15 में जूट की एमएसपी 2400 रूपये थी जो 2020-21 में बढ़कर चार हजार दो सौ पच्चीस रूपये हो गई।