भोपाल । पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जितने प्रखर वक्ता थे उतने ही जाहिर जवाब भी थे। उनकी हाजिर जवाबी का यह वाक्य उस समय का है जब भारत-पाकिस्तान के बीच संबंध सुधारने की कोशिश की जा रही थी । इसीको लेकर 16 मार्च, 1999 को भारत और पाकिस्तान के रिश्तों को मधुर बनाने के लिए दोनों देशों के बीच बस सेवा शुरू हुई। अमृतसर-लाहौर बस सेवा शुरू करने के दौरान प्रधानमंत्री अटल बिहारी खुद बस में सवार होकर लाहौर गए। वहां उनका जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान उन्होंने वहां के गवर्नर हाउस में जबरदस्त भाषण दिया। अटल जी के इसी भाषण के पश्चात एक पाकिस्तानी महिला पत्रकार ने प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से सवाल पूछा।
महिला पत्रकार ने प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से पूछा कि आपने अब तक शादी क्यों नहीं की। मैं आपसे शादी करना चाहती हूं। लेकिन मेरी एक शर्त है कि आप मुंह दिखाई में मुझे कश्मीर दे देंगे। महिला पत्रकार की बात को सुनकर अटल जी हंस पड़े। महिला पत्रकार की इस सवाल पर हाजिर जवाब बाजपेई जी ने भी ऐसी बात कही जिसे सुनकर सभी लोग एक दूसरे का मुंह देखने का मुंह देखने लगे। वाजपेई जी ने कहा मैं शादी के लिए तैयार हूं, लेकिन मुझे दहेज़ में पूरा पाकिस्तान चाहिए। बाजपेई जी का इतना कहना था पूरे माहौल में खामोशी छा गई और महिला पत्रकार की हालत उस समय देखते ही बनती थी। अटल जी के कई अनकहे किससे आज भी उनकी शख्सियत को उजागर करते हैं उनकी यह खासियत हमेशा रहे कि बाहरी मंच पर उन्होंने अपने देश की आन, बान और शान को हमेशा बरकरार रखा।