रेलवे ने कैंसिल कर दीं कई ट्रेनें, आप कहीं जाने का प्लान बनाने से पहले अपनी ट्रेन का स्टेटस जरूर करें चेक

नई दिल्ली ।  इंडियन रेल्वे ने कई ट्रेनों का रूट बदला है, वहीं कुछ ट्रेनों को रद्द भी किया है। इसके बाद उन लोगों का परेशान होना स्वभाविक होगा जो पहले से ही अपनी यात्रा को लेकर टिकट बुक कराए बैठे हैं। वहीं होली का त्योहार नजदीक है। ऐसे में यह फेरबदल ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों की परेशानी बढ़ा सकता है। अब जरुरी हो गया है कि यात्रा की तैयारी करे बैठे लोगों को अपनी उस ट्रेन का रूट जरुर चैक कर लेना चाहिए, जिससे उन्हें यात्रा करनी है। ताकि कोई परेशानी न हो।

इस बार होली से पहले अगर आप कहीं जाने का प्लान बना रहे हैं या फिर कहीं का टिकट बुक करा रखा है तो आप एक बार अपनी ट्रेन का स्टेटस जरूर चेक कर लें। इंडियन रेलवे (Indian Railways) ने कई ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए हैं और कई ट्रेनों के समय में बदलाव किया है। एक बार सफर से पहले अपनी ट्रेन के बारे में जानकारी जरूर ले लें, जिससे आपको परेशान न होना पड़े। पश्चिम रेलवे ने अहमदाबाद डिवीजन के ध्रांगध्रा-सामाखियाली खंड पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण पश्चिम रेलवे से निकलने या टर्मिनेट होने वाली लम्बी दूरी की कुछ ट्रेनें रद्द या डायवर्ट करने का निर्णय लिया है।

पश्चिमि रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर ने एक प्रेस विज्ञप्ति ने यह जानकारी दी है। आइए आपको बताते हैं कि कौन-कौन सी ट्रेनों को कैंसिल किया गया है और कौन सी ट्रेनों का रूट डायवर्ट है

Banner Ad

* ट्रेन नंबर 09116/09115 को 21 से 23 मार्च तक के लिए रद्द कर दिया गया है।

* ट्रेन नंबर 02974 को अहमदाबाद और गांधीधाम के बीच आंशिक रूप से रद्द किया गया है।

* ट्रेन नंबर 02973 को 24 मार्च 2021 को सेवा गांधीधाम और अहमदाबाद के बीच आंशिक रूप से रद्द किया गया है।

यह ट्रेन की गई है डायवर्ट –

* 20 और 23 मार्च को शुरु होने वाली ट्रेन संख्या 04311 बरेली-भुज को पालनपुर-भिलड़ी- सामाखियाली के रास्ते चलाया जाएगा।

* 23 और 24 मार्च को शुरु होने वाली ट्रेन संख्या 04312 भुज-बरेली को सामाखियाली-भिलड़ी-पालनपुर के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा और यह सेवा 17.05 बजे भुज से प्रस्थान करेगी।

शॉर्ट टर्मिनेटिड ट्रेन-

* ट्रेन नंबर 09336 इंदौर-गांधीधाम को 21 मार्च 2021 को शुरु होने वाली सेवा को अहमदाबाद में समाप्त किया जाएगा। यह अहमदाबाद और गांधीनगर के बीच रद्द रहेगी।

* ट्रेन नंबर 09335 गांधीधाम-इंदौर विशेष 22 मार्च 2021 को शुरु होने वाली सेवा अहमदाबाद में समाप्त की जाएगी। यह ट्रेन गांधीधाम और अहमदाबाद के बीच रद्द रहेगी।

* ट्रेन नंबर 09003 21 मार्च 2021 को अहमदाबाद और भुज के बीच रद्द रहेगी।

* ट्रेन नंबर 09004 भुज-बांद्रा टर्मिनस 22 मार्च 2021 को भुज और अहमदाबाद के बीच रद्द रहेगी।

* ट्रेन नंबर 06505 गांधीधाम और अहमदाबाद के बीच 23 मार्च 2021 को रद्द रहेगी।

* ट्रेन नंबर 01192 अहमदाबाद और भुज के बीच 22 मार्च को कैंसिल रहेगी।

* ट्रेन नंबर 01191 भुज और अहमदाबाद के बीच 24 मार्च 2021 को कैंसिल रहेगी।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter