आईपीएल 2020: 26 पारियों के बाद पहली बार विकेट लेने से चूके रबाडा
आईपीएल 2020: 26 पारियों के बाद पहली बार विकेट लेने से चूके रबाडा, रिकॉर्ड रहा बेहद शानदार

स्पोर्ट्स. भारतीय प्रीमियर लीग के 13 वें सीजन में मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद ने एकतरफा से दिल्ली कैपिटल्स को 88 रन से मात दी। इस मैच में सबसे ज्यादा पर्पल कैप धारण रबाडा ने किया। टूर्नामेंट में 23 विकेट हासिल कर चुके रबाडा हैदराबाद के एक भी बल्लेबाज कोलेजेलियन भेजने में कामयाब नहीं हो पाए हैं। चार साल के बाद यह पहला मौका था जब रबाडा को आईपीएल के किसी मैच में विकेट नहीं मिला।

सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स के हर एक गेंदबाज की जमकर धुनाई की। हैदराबाद ने दिल्ली के सामने 20 ओवर में 2 विकेट के सामने 219 रन बनाए, जवाब में दिल्ली की टीम 10 ओवर में महज 131 रन ही बना पाई।

Banner Ad

रबाडा हैदराबाद के खिलाफ की तुलना में बेहद महंगे साबित हुए और उन्होंने चार ओवर में 54 रन खर्च कर दिए। इसके साथ ही रबाडा का पिछले 26 मैचों में हर बार विकेट हासिल करने का सिलसिया भी टूट गया। इससे पहले 2 मई 2017 को हैदराबाद के खिलाफ ही रबाडा विकेट हासिल नहीं कर पाए थे। उस मैच में रबाडा ने चार ओवर में 59 रन खर्च किए थे।

रबाडा आईपीएल के 13 वें सीज़न में 12 मैचों में 23 विकेट के साथ पर्पल कैप की रेस में दूसरे गेंदबाजों से कहीं आगे हैं। आईपीएल में भी रबाडा का रिकॉर्ड बेहद ही शानदार है और उन्होंने 30 मैचों में 54 विकेट हासिल किए हैं। एक पारी में 21 रन देकर चार विकेट लेना रबाडा का आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter