दतिया । सेवढ़ा अनुभाग के थाना क्षेत्र अतरेटा के ग्राम बड़ी मरसेनी में नाबालिग किशोरी का संदिग्ध परिस्थितियों में कुएं में तैरता शव पुलिस ने बरामद किया है। गुरूवार सुबह मृतका के स्वजनों ने पुलिस थाना पहुंचकर किशोरी के लापता होने की सूचना दी थी। जिसके कुछ देर बाद ही उसका शव कुएं में तैरता मिला। घटना को लेकर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।
घटना के संबंध में अतरेटा थाना प्रभारी गुर्जर ने बताया कि ग्राम मरसैनी निवासी 16 वर्षीय ऋतु पुत्री नरेश यादव के स्वजनों ने गुरूवार को थाने में किशोरी की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। स्वजनों ने पुलिस को बताया था कि बुधवार सुबह से उनकी बेटी घर से लापता है। किशोरी के लापता होने पर पुलिस ने भी उसकी तलाश शुरू कराई। जिसके कुछ देर बाद ही किशोरी का शव उसके पडौस में रहने वाले चाचा गुलाबसिंह यादव के घर में बने कुएं में तैरता मिला।
पुलिस को घटना की सूचना दी गई। सूचना मिलते ही अतरेटा थाना प्रभारी शैलेंद्र गुर्जर व भगुआपुरा थाना प्रभारी भानसिंह सिसोदिया मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से शव कुएं से बाहर निकलवाया गया। दतिया से फोरेंसिक एक्सपर्ट डा.सतीश मान ने भी घटना स्थल का मुआयना किया। प्रथम दृष्टया मृतका के शरीर पर कोई भी चोट के निशान नहीं मिले है। घटना के कारण को पुलिस तलाशने में जुटी है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद िस्थति स्पष्ट हो सकेगी। सिविल अस्पताल सेवढ़ा में शव का पीएम कराकर स्वजन के सुपुर्द कर दिया गया।
गांव में पसरा मातम
इस घटना के बाद गांव में मातम छा गया। लोगों ने किशोरी का शव कुएं से निकालने में पुलिस की मदद की। रस्सी की मदद से शव बाहर निकाला गया। इधर घटना को लेकर तमाम तरह की चर्चाएं हैं। पुलिस ने भी मृतक के स्वजन और आसपास के लोगों से पूछतांछ की है। पुलिस हर एंगल से घटना को लेकर छानबीन करने में जुटी है। गांव में तनाव की िस्थति पैदा न हों, इसके मद्देनजर अतरेटा और भगुआपुरा पुलिस मौके पर तैनात रही।