मुंबई । जियो के प्रीपेड प्लांस उपभोक्ताओं के लिए फायदेमंद साबित हो रहे हैं। इनके यूजर्स इसका लाभ लेने भी लगे हैं। इन प्रीपेड प्लांस में जहां वैलिडिटी के साथ ही ज्यादा डेटा मिल रहा है वहीं यूजर्स को इसके लिए कम पैसे चुकाने होंगे। जियो के इन प्लांस के बारे में जानकर यूजर्स एक अच्छे आॅफर का लाभ उठा सकते हैं। रिलायंस जियो (Reliance Jio) के पास यूजर्स के लिए वैसे तो कई प्रीपेड प्लान्स हैं।
लेकिन, कुछ प्लान खास फायदे वाले हैं। आज हम रिलायंस जियो के 2 ऐसे प्रीपेड प्लान के बारे में बता रहे हैं, जिनमें एक जैसी वैलिडिटी मिलती है। इन दोनों ही प्लान में 84 दिन की वैलिडिटी मिलती है। लेकिन एक प्लान में आप दूसरे के मुकाबले 178 रुपये कम देकर भी ज्यादा डेटा पा सकते हैं। हम बात कर रहे हैं जियो के 599 रुपये और 777 रुपये वाले प्लान के बारे में। यहां हम आपके लिए इन दोनों ही प्लान की तुलना करके बताने वाले हैं कि आपके लिए कौन सा ज्यादा बेहतर रहेगा।
599 रुपये वाले प्लान में यह है सुविधा
इस Jio Plan के साथ यूजर को 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ प्रतिदिन 2 जीबी डेटा मिलता है। इसके साथ ही किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा और रोज 100 एसएमएस भी दिए जाते हैं। इसका मतलब यह हुआ कि यह प्लान कुल 168 जीबी डेटा प्रदान करता है। इसके अलावा इसके साथ JioTv और JioCinema जैसे जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।
777 रुपये वाला प्लान भी है यूजर्स के लिए
इस Jio Prepaid Plan के साथ रोज़ डेढ़ जीबी डेटा दिया जा रहा है। इसके साथ ही कंपनी 5GB अतिरिक्त डेटा भी दे रही है। 777 रुपये वाला प्लान के साथ आपको 84 दिनों की वैलिडिटी, किसी भी नेटवर्क पर कॉलिंग और प्रतिदिन 100 एसएमएस दिए जाते हैं। इस प्लान की खास बात यह है कि इसमें जियो ऐप्स के अलावा एक साल के लिए Disney + Hotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जाता है। बता दें कि Disney + Hotstar के एक साल का सब्सक्रिप्शन 399 रुपये का है।
अब जानें किस प्लान में क्या है फायदा
अब आपको बताते हैं कि किस प्लान में क्या अंतर है। सबसे पहले बता दें कि दोनों प्लान्स की कीमतों में 178 रुपये का अंतर है। अगर आप ज्यादा डेटा खर्च करने वाले यूजर हैं और सस्ते में अच्छा प्लान लेना चाहते हैं तो जियो का 599 रुपये वाला प्लान आपके लिए बेस्ट है। जहां 599 रुपये वाले प्लान के साथ आपको टोटल 168 जीबी डेटा मिलेगा तो वहीं 777 रुपये वाले प्लान के साथ आपको कुल 131 जीबी डेटा दिया जाएगा।
वहीं अगर आप OTT प्लेटफार्म Disney + Hotstar का सब्सक्रिप्शन लेना चाहते हैं तो 777 रुपये वाला प्लान आपके लिए अच्छा सौदा है। क्योंकि इस प्लान के साथ आपको फ्री में 399 रुपये का फायदा मिल रहा है।