भोपाल में जल्द ही खुलेगा राज्य मीडिया सेंटर , सीएम शिवराज ने किया ऐलान

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि पत्रकार कल्याण के संबंध में प्रभावी तथा व्यवहारिक नीति निर्धारण के लिए पत्रकारों की समिति का गठन किया जाएगा। यह समिति पत्रकारों के लिए आचार संहिता भी विकसित करेगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मालवीय नगर स्थित पत्रकार भवन की भूमि पर राज्य मीडिया सेंटर विकसित करने पर भी सहमति दी। मुख्यमंत्री श्री चौहान निवास पर पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे। इस अवसर पर जनसंपर्क आयुक्त डॉ. सुदाम खाड़े, मुख्यमंत्री के ओएसडी सत्येन्द्र खरे उपस्थित थे।

राज्य शासन द्वारा सुनील तिवारी तथा  नरेन्द्र कुलश्रेष्ठ को सम्मान निधि स्वीकृत करने पर पत्रकारों द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार माना तथा उन्हें धन्यवाद दिया। इस अवसर पर पत्रकारों द्वारा मुख्यमंत्री चौहान को बरगद का पौधा भी भेंट किया गया। उल्लेखनीय है कि पत्रकार सुनील तिवारी तथा नरेन्द्र कुलश्रेष्ठ गंभीर बीमार हैं। मुख्यमंत्री चौहान की पहल पर दोनों पत्रकारों को सम्मान निधि स्वीकृत की गई है।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter