दतिया। नगर पालिका के द्वारा बढ़ाए गए जलकर एवं नगर में व्याप्त समस्याओं को लेकर शनिवार को जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अशोक दांगी बगदा के नेतृत्व मंे कांग्रेसियों ने न्यू कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया और एक ज्ञापन कलेक्टर संजय कुमार को सौंपा। इस दौरान सेवढ़ा विधायक घनश्याम सिंह विशेष रूप से मौजूद रहे। ज्ञापन की पांच सूत्रीय मांगों के जल्दी निराकरण की कांग्रेसियों ने कलेक्टर से मांग रखी। साथ ही मांगों के समयसीमा में निराकरण न किए जाने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी गई।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष अशोक दांगी बगदा ने ज्ञापन सौंपते हुए कहाकि नगर पालिका द्वारा जलकर 40 रुपये से बढ़ाकर 80 रुपये कर दिया है, जो शहर की जनता पर अतिरिक्त भार है। शहर में जलावर्धन योजना के तहत ठेकेदार से एग्रीमेंट हुआ था कि वह सुबह व शाम शहर में जल प्रदाय करेगा, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। शहर में कहीं एक दिन छोडकर तो कहीं पांच दिन में नल आ रहे हैं। ऐसे में जलकर में बढ़ोत्तरी करना जनता के साथ अन्याय है।
इसके साथ ही नपा द्वारा नामांतरण रसीद जो पहले 60 रुपये की होती थी अब 500 रुपये कर दी गई है। इस वृद्धि को वापस लिया जाए। ज्ञापन में शहर में डाली गई सीवर लाईन के लीकेज को ठीक कराने, सीवर लाईन के लिए जिन गलियों में खुदाई कार्य हुआ है वहां सीसी कराने, पीएम आवास योजना के तहत पात्र लोगों को ही सूची में चिंहित करने की भी मांग की गई है। ज्ञापन सौंपने के दौरान कलेक्टर के समक्ष कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने आरोप लगाया कि नगर पालिका में बैठे भाजपा के लोग अपने चिर-परिचित लोगों को ही पीएम आवास दिला रहे है। जिसके कारण से पात्र लोगों को इस योजना का लाभ नहीं मिल रहा है।
इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष नाहर सिंह यादव, गुरुदेवशरण गुप्ता, शंभू गोस्वामी, जीतेंद्र पठारी, अभिषेक तिवारी, महिला जिलाध्यक्ष गुड्डी जाटव, विष्णु प्रताप सिंह, मुईन कुरैशी, बीएल केन, देवेंद्र सिंह यादव किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष, पुष्पराज सिंह राजपूत ग्रामीण अध्यक्ष, स्वामीशरण कुशवाह, नारायण सिंह बाबूजी, शिवकुमार पाठक, बीके जाटव ब्लाॅक अध्यक्ष इंदरगढ, पूर्व जिलाध्यक्ष ऊषा नाहर, अशोक श्रीवास्तव जिला उपाध्यक्ष, पातीराम पाल फोजी, खुमान सिंह बैचेन, कमलेश साहू सेठी, सीएल बोध्द, अमन ठाकुर, मुमताज शेख, प्रदीप गुर्जर, रामवीर दांगी, मोहन स्वरूप श्रीवास्तव, रेखा अहिरवार, भगवती वंशकार, गिरजा कुशवाह, सुनीता तोमर शहर अध्यक्ष, मीरा जाटव, राजेंद्र दांगी बुहारा, सुभाष दांगी सेमई, पुष्पेंद्र पाराशर, रज्जन खान, सुनील खटीक, अमरीश वाल्मीकि, राजकुमार, विक्रम, संतोष, सौरभ चौधरी, इशरत खान, मनोज सेन, रामप्रकाश, अभय दांगी आदि सहित काफी संख्या में कांग्रेसी मौजूद रहे।