कार में भरकर तस्करी के लिए ले जाई जा रही शराब पेटियां चिरुला पुलिस ने पकड़ी, चालक गिरफ्तार

दतिया ।  फुलरा नहर की पुलिया के पास एक कार से चिरुला पुलिस ने शराब 15 पेटी शराब बरामद की है। थाना प्रभारी चिरुला गिरीश शर्मा को मुखबिर से सूचना मिली थी कि वाहन क्रमांक एमपी07 सीए 0927 शेवरेले कार में शराब तस्करी के लिए जा रही है। पुलिस अधीक्षक अमनसिंह राठौड़ के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल मौर्य व एसडीओपी दतिया सुमित अग्रवाल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी शर्मा ने कार को रोका और चालक का नाम पता पूछा। चालक ने अपना नाम सोनू उर्फ अशोक शिवहरे पुत्र छोटेलाल शिवहरे निवासी रंगियाना मोहल्ला चार शहर का नाका थाना किला गेट ग्वालियर बताया।

वाहन की तलाशी ली गई तो उसकी डिग्गी में देशी मदिरा प्लेन की 7 एवं देशी मदिरा मसाला की 4 पेटियां कुल 11 पेटियां जिनमें 495 क्वार्टर, रायल स्टेज अंग्रेजी शराब की 1 पेटी जिसमें 12 बोतल, मैक डबल अंग्रेजी शराब की 1 पेटी जिसमें 12 बोतल एवं मैक डबल अंग्रेजी शराब की 2 पेटियां जिनमें 96 क्वार्टर कुल 135 लीटर शराब जप्त की गई। जिसकी कीमती 82 हजार 200 रुपये बताई गई है। पुलिस ने वाहन जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक कार में अवैध रूप से शराब भरकर तस्करी के लिए ले जाई जा रही थी। जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने उसे पकड़ा है। चिरुला थाना उप्र की सीमा से सटे होने के कारण अक्सर ऐसे संदिग्ध वाहन का यहां से िनिकलने की कोशिश करते हैं। जिस पर लगातार पुलिस निगरानी रखती है। इस कार्रवाई मंे थाना प्रभारी निरीक्षक गिरीश शर्मा, सउनि मनोज बाथम, सउनि कमल प्रजापति, अनिल वाजपेई, बृजेश कुमार, कैलाश मांझी की भूमिका रही ।

Banner Ad

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter