भोपाल में सोते समय बुजुर्ग महिला के गले से चेन और मोबाइल चुरा ले गया थ, बदमाश सीसीटीवी में कैद
भोपाल में सोते समय बुजुर्ग महिला के गले से चेन और मोबाइल चुरा ले गया थ, बदमाश सीसीटीवी में कैद

भोपाल. राजधानी में बदमाश घर में सो रही बुजुर्ग महिला के गले से चेन और मोबाइल चुरा ले गया। घटना कोहेफिजा थाना क्षेत्र की है। बदमाश सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। फुटेज के आधार पर पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में बदमाश ने पहले रैकी की। इसके बाद आशा रानी के सोने के बाद वह उनके घर में घुस गया। महिला के गले से सोने की चेन उतारने के बाद वह मोबाइल चुराकर भाग निकला। जब बुजुर्ग की आंख खुली तो उन्होंने देखा कि उनके गले से चेन और मोबाइल गायब है। वह घर में ढूंढने लगीं। बाद में जब सीसीटीवी देखा तो अंजान शख्स उनके घर में आता और जाता दिखा।

घर में बुजुर्ग थे

महिला ने थाने जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि किस समय की घटना हुई, उस समय पति घर से बाहर कहीं टहलने गए थे। वह सो रहा था। इसी दौरान नकबजन आया और घटना को अंजाम देकर चला गया।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter