एक रात में आधा दर्जन घरों के ताले चटकाकर चोरों ने फैलाई सनसनी, लाखों के जेबरात व नगदी समेट ले गए

दतिया। पंडोखर थाना क्षेत्र के ग्राम सालौन बी में अज्ञात चोरों ने एक ही रात में आधा दर्जन घरों के ताले चटकाकर गांव में दहशत फैला दी। चोर इस दौरान दो घरों से ही माल समेटकर ले जा सके। जबकि अन्य जगह उन्हें कुछ भी हाथ नहीं लगा। एक जनरल स्टोर से भी चोर मेकअप का सामान चुरा ले गए। बताया जाता है कि जिन घरों मंे चोरी हुई है वहां के पुरूष सदस्य उस समय खेत पर काम कर रहे थे। इसी दौरान परिवार के लोगों को कूलर की हवा में गहरी नींद सोता देख चोर ने हाथ साफ कर डाला।

जानकारी के अनुसार सालौनबी में कल्पना मेडीकल के पास धीरज राजपूत के दो मंजिला मकान में चोर मौका लगाकर प्रवेश कर गए। धीरज रात में खेत पर था। उनकी पत्नी व बच्ची बरामदा में कूलर की हवा में सो रहे थे। चोरों ने वहां रखी अलमारी का ताला तोड़ा और उसमें रखे सोने चांदी के जेबरात और 10 हजार नगदी समेट ले गए। धीरज की बेटी की 25 अप्रेल को शादी है। जिसके जेबर भी चोर लेकर चंपत हो गए।

अलमारी तोड़कर हुई चोरी को दिखाता रामकुमार धाकड़

इसके बाद चोरों ने राजेन्द्र सिंह राजपूत के घर को निशाना बनाया। राजेंद्र और उनकी पत्नी भी खेत पर काम करने गए थे। घर पर सिर्फ दो बेटियां थी। इसी दौरान चोरों ने इनके घर से भी सोने चांदी के जेबर और करीब 2 लाख 25 हजार नगदी चोरी कर ली। राजेंद्र के बेटे रितिक ने बताया कि उसने सुबह की खाद की गाड़ी का भुगतान करने के लिए 2 लाख रुपये घर में लाकर रखे थे। जबकि 25 हजार उसकी बहन के थे। जो चोर उड़ा ले गए। चोरों ने मैन रोड किनारे जितेन्द्र थोबन के घर में घुसने का प्रयास भी किया लेकिन घर के लोगों को जागा हुआ देख उल्टे पांव भाग खड़े हुए।

Banner Ad

चोरों ने भाजपा नेता डा. पीआर कुशवाह के मकान की ऊपरी मंजिल पर बने कमरे की कुंडी काटकर चोरी का प्रयास किया। लेकिन वहां ले जाने लायक कोई सामान नजर न आने पर वह लौट गए। वहीं बगल में लगे सुनील कुदरिया शिक्षक के घर से चाबी और कुछ सामान ले जा पाए। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ममता भदौरिया ने बताया कि उनका मकान बाजार में है, जिसमें नीचे जनरल स्टोर की दुकान भी है। जिसकी शटर का ताला खोलकर दुकान में रखा मेकअप का सामान और आंगनबाड़ी का रिकॉर्ड रजिस्टर भी चोरों ने नहीं छोड़ा। इन चोरियों के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल दिखाई दिया। घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया। चोरों का सुराग लगाने के लिए पुलिस छानबीन कर रही है।

इससे पहले भी एक साथ हुई थी चोरियां-

ग्राम सालौन बी में वर्ष 2018 में भी एक साथ चोरो ने दो-तीन घरों को निशाना बनाया था। वर्ष 2019 में भी चोरो ने चार घरों में एक साथ चोरी की घटना को अंजाम दिया था। जिसमें प्रमुख रुप से जनता उच्चतर माध्यमिक सकूल के प्राचार्य गिर्राज चौधरी के घर से भी चोर जेबर नगदी चोरी करने में सफल हो गए थे। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज तो कर लिया थे लेकिन चोरों का आज तक सुराग नहीं लगा है। इस मामले में पंडोखर थाना प्रभारी यादवेंद्र सिंह गुर्जर का कहना है कि सालौनबी में एक रात में हुई चोरियों का जल्द खुलासा होगा। किसी भी हालत में चोरों का पता लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। साथ ही असामाजिक तत्वों पर पुलिस की निगरानी और बढ़ाई जाएगी।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter